Smriti Mandhana (Pic Source : BCCI Women/X)
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। जहां भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शतक जड़ दिया है। उन्होंने 116 गेंदों में वनडे करियर का छठा शतक अपने नाम किया। उनके इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 255 रनों का स्कोर खड़ा किया है।
मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और चौथे ओवर में ही टीम को शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा। शेफाली के बाद हेमलता भी 12 रन बनाकर चलती बनी। हरमनप्रीत कौर 10 रन और जेमिमा रोड्रिग्स 17 रन बनाकर आउट हुईं। रिचा घोष भी सस्ते में पवेलियन लौट गई।
मंधाना ने अपने घर में लगाया पहला शतक
99 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया काफी संकट में दिख रही थी, लेकिन एक छोर से शेफाली वर्मा खड़ी थी। उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। उन्होंने अपने घर में पहला वनडे शतक लगाया। इसस पहले उनके पांचों शतक विदेशी धरती पर आए थे।
मंधाना ने 127 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 117 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही बाएं हाथ की स्टाइलिश बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे किए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 48 गेंदों में 37 रन बनाए, जबकि पूजा वस्त्राकर ने 42 गेंदों में नाबाद 31 रनों का योगदान दिया। राधा यादव ने 6 रन और आशा शोभना ने नाबाद 8 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। मसाबाता क्लास ने 2 विकेट हासिल किए। एनेरी डर्कसन, नॉनकुलुलेको म्लाबा और शांगसे ने 1-1 विकेट चटकाए।
💯 for Smriti Mandhana! 👏 👏
What a fantastic knock this has been from the #TeamIndia vice-captain! 🙌 🙌
Her 6⃣th ODI ton! 👍 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/EbYe44lVao #TeamIndia | #INDvSA | @mandhana_smriti | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/xZlfgNaK9I
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 16, 2024
1⃣1⃣7⃣ Runs
1⃣2⃣7⃣ Balls
1⃣2⃣ Fours
1⃣ SixSmriti Mandhana 🤝 Superb Innings
Relive that knock 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvSA | @mandhana_smriti | @IDFCFIRSTBank
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 16, 2024