Shafali Verma (Pic Source: X)
भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई में एमए चिदम्बरम स्टेडियम में एक मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जिसमें पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 525 रन बनाए थे।
दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर पहली पारी 603 रन पर घोषित कर दी। जवाब में साउथ अफ्रीका की महिला टीम की पहली पारी 266 रनों पर सिमट गई। उसके बाद उन्होंने फॉलो ऑन में बल्लेबाजी लेकिन दूसरी पारी भी 373 रन पर ऑल आउट हो गई थी। उन्होंने टीम इंडिया को 37 रनों का टारगेट दिया था जिसे टीम इंडिया ने दूसरी पारी के दौरान 9.2 ओवर्स में ही पूरा कर लिया। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने 10 विकेट से एकमात्र टेस्ट मैच में जीत हासिल की।
लेकिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान कुछ ऐसी घटना घटी जिसे देखकर सभी का दिमाग चकरा गया। दरअसल, टीम इंडिया की विस्फोटक महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा Covers पर हेलमेट पहन पर फील्डिंग कर रही थी।
यह देखते ही फैंस हैरान हो गए, क्योंकि क्रिकेट में फील्डर को तभी हेलमेट पहनने की आजादी है अगर वह Silly Point पर फील्डिंग कर रहा हो, लेकिन ये तो कवर्स का एरिया है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है कि उन्होंने ऐसे क्यों किया। आखिर क्यों वह हेलमेट पहनकर फील्डिंग कर रही थी?
देखें फोटो
At Chepauk for the India vs South Africa Test, Shafali Verma was seen fielding at covers with a helmet on.n Does this call for a five-run penalty? @ICC @BCCIWomen #INDWvSAW #ChennaiTest @TheShafaliVerma pic.twitter.com/OacPYIdkiI
— चिरकुट ज़िंदगी (@Chirayu_Jain26) July 1, 2024
शेफाली वर्मा ने पहली पारी में जड़ा था दोहरा शतक
हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर शैफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए इस मैच में दोहरा शतक जड़ा। स्मृति मंधाना ने शानदार शतक बनाया जबकि शेफाली का बल्ला लगातार छक्के-चौके लगाता रहा।
शेफाली की तूफानी पारी के दम पर भारतीय टीम ने 73वें ओवर में ही 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, शेफाली ने डेल्मी टकर की गेंद पर दो छक्के लगाने के बाद एक रन के साथ अपना पहला ऐतिहासिक दोहरा शतक पूरा किया। शेफाली ने 205 रनों की पारी खेली जिसमें 23 चौके और 8 छक्के शामिल थे।