Skip to main content

ताजा खबर

INDW vs NZW 3rd ODI: भारत की जीत में चमकीं स्मृति मंधाना, शतक जड़कर रचा इतिहास

Smriti Mandhana (Pic Source-BCCI/X)

Smriti Mandhana creates history : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली है।

हालांकि, मुकाबले के दौरान भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा 8 शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 232 वनडे मैचों में 7 शतक लगाए थे। वहीं मंधाना ने इस उपलब्धि को सिर्फ 88वें मैच में ही हासिल कर ली है।

स्मृति मंधाना (88 मैच)- 8 शतक
मिताली राज (232 मैच)- 7 शतक
हरमनप्रीत कौर (135 मैच) – 6 शतक

मैच का हाल

मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और उसने 88 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद ब्रुक हॉलिडे ने 96 गेंदों में 86 रनों की पारी खेल टीम को 232 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।

उनके अलावा जॉर्जिया प्लिमर ने 39, इसाबेला गेज ने 25 और ली ताहुहु ने 24 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए, जबकि प्रिया मिश्रा को 2 विकेट मिले।

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 45वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने 122 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। उनके कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 59 रन बनाए। वहीं यास्तिका भाटिया ने 35 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 22 रनों का योगदान दिया।

इससे पहले सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 59 रनों से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे वनडे मैच में कीवी टीम ने 76 रनों से जीत दर्ज की थी।

আরো ताजा खबर

हार्दिक पांड्या की “KISS” का किस्सा हुआ वायरल, मैच के बाद देखने लायक था ये Bromance

Axar Patel And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)दिल्ली बनाम मुंबई के मैच से पहले हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, वीडियो में ये खिलाड़ी...

अक्षर पटेल को पड़ी दोहरी मार, पहले मिली हार, अब BCCI ने इस वजह से ठोका लाखों का जुर्माना

Axar Patel (Pic Source-X) दिल्ली कैपिटल्स के 4 मैचों के विनिंग स्ट्रीक को रविवार, 13 अप्रैल की रात मुंबई इंडियंस ने तोड़ा। आईपीएल 2025 के 29वें मैच में MI ने...

मुंबई इंडियंस टीम के जश्न को देखकर, दिल टूट गया था शानदार पारी खेलने वाले करुण नायर का

(Image Credit- Instagram) एक समय ऐसा आया था जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ DC टीम की जीत काफी आसान लग रही थी, लेकिन लगातार तीन रन आउट ने पूरी कहानी...

इधर करुण नायर और बुमराह की बहस हो रही थी, उधर रोहित शर्मा दे रहे थे फनी रिएक्शन

(Image Credit- Instagram) DC बनाम MI के बीच मैच में कई कमाल के पल देखने को मिले, वहीं आखिर में जीत मुंबई टीम की हुई। साथ ही इस दौरान दो...