India Women vs Ireland Women, 2nd ODI (Image Credit- Twitter X)
India Women vs Ireland Women, 2nd ODI: आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। तो वहीं आज 12 जनवरी, रविवार को दोनों टीमों के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
बता दें इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के चलते 116 रनों से जीत हासिल की है। मुकाबले में भारत ने 371 रनों का लक्ष्य आयरलैंड के सामने जीत के लिए रखा, जिसका पीछा करते हुए आयरिश टीम सिर्फ 254 रन ही बना पाई।
भारत बनाम आयरलैंड, दूसरे महिला वनडे मैच का हाल
मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय महिला टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 370 रन बनाए। मुकाबले में भारत के लिए जेमिमा राॅड्रिग्स ने 102 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली।
तो वहीं टीम के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (73) और प्रतिका रावल (67) ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दी। साथ ही मिडिल ऑर्डर में हरलीन देओल ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं आयरलैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो Orla Prendergast और Arlene Kelly को 2-2 सफलता मिली। इसके अलावा Georgina Dempsey को एक विकेट मिला।
इसके बाद जब आयरलैंड भारत से मिले 371 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 254 रन ही बना पाई, और मैच में उसे 116 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के बाद आयरलैंड ने सीरीज को भी गंवा दिया है। भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी वनडे मैच इसी मैदान पर 15 जनवरी को खेला जाएगा। देखना होगा कि आखिरी वनडे मैच में क्या आयरलैंड महिला टीम खुद को व्हाइटवाॅश होने से बचा पाती है या नहीं?
2-0 Series Win for 🇮🇳
India seal the 3 match ODI series 2-0 with a dominant 116-run victory over Ireland. 🔥#CricketTwitter #INDvIRE pic.twitter.com/UO5BlR8bcO
— Female Cricket (@imfemalecricket) January 12, 2025