Jemimah Rodrigues (Image Credit- Twitter X)
India Women vs Ireland Women, 2nd ODI: आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। तो वहीं आज 12 जनवरी, रविवार को दोनों टीमों के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
बता दें इस मैच में भारतीय महिला टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा राॅड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। यह युवा महिला क्रिकेटर का वनडे करियर का पहला शतक था, जिसे वह शानदार और अलग अंदाज में सेलेब्रेट करती हुई नजर आईं।
मुकाबले में जेमिमा ने 91 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 102 रनों की शतकीय पारी खेली। साथ ही वनडे करियर का पहला शतक लगाने के बाद वह मैदान पर गिटार बजाने के अंदाज में अपने शतक का जश्न मनाती हुई नजर आईं।
देखें जेमिमा राॅड्रिग्स ने किस तरह किया शतक को सेलेब्रेट
Reaction says it all 🤩
A stylish way to bring and celebrate your maiden ODI century 💙
Updates ▶️ https://t.co/zjr6BQyBQI
#TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank | @JemiRodrigues pic.twitter.com/PFDP5x9tIq
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2025
भारत ने पहली पारी में बनाए 370 रन
मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय महिला टीम ने जेमिमा राॅड्रिग्स की शानदार शतकीय पारी के दम पर 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 370 रन बनाए हैं।
इससे पहले टीम के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (73) और प्रतिका रावल (67) ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दी। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में हरलीन देओल ने 89 रनों की शानदार पारी खेली।
तो वहीं आयरलैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो Orla Prendergast और Arlene Kelly को 2-2 सफलता मिली। इसके अलावा Georgina Dempsey को एक विकेट मिला।
मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए एक बड़ा लक्ष्य रखा है। देखने लायक बात होगी कि क्या आयरलैंड भारत से मिले इस बड़े टोटल का पीछा कर पाती है या नहीं?