BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

INDW v ENGW: एकमात्र टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लिश गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

INDW v ENGW: एकमात्र टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लिश गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

#image_title

INDW v ENGW (Photo Source: Getty Images)

तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से हारने के बाद भारतीय महिला टीम आज से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट खोकर 410 रन बनाए। स्टंप के समय दीप्ति शर्मा 60 रन पर और पूजा वस्त्रकर 4 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

मुकाबले की बात विस्तार से करें तो पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बनाए। भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 47 रन के स्कोर तक भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो चुके थे। स्मृति मंधाना (17) और शेफाली वर्मा (19) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज और शुभा सतीश ने 146 गेंदों में 115 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (49) और यास्तिका भाटिया के बीच 146 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी हुई।

INDW v ENGW: डेब्यू मैच में शुभा सतीश ने खेली शानदार पारी

इस मैच में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभा सतीश ने डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रभावित किया। उन्होंने 90.79 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में 69 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके जड़े। शुभा ने डेब्यू टेस्ट मैच में 50 + की पारी खेलने वाली 12वीं भारतीय महिला बल्लेबाज भी बनी।

आपको बता दें कि पहले दिन भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यह महिला टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम द्वारा पहले ही दिन बनाया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। महिला टीम की ओर से इस दौरान 4 अर्धशतक (शुभा, जेमिमा, यस्तिका, दीप्ति) भी लगे। इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो उनके लिए लॉरेन बेल ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

INDW v ENGW: महिला टेस्ट के पहले दिन टीम का सर्वोच्च स्कोर

431/4 – इंग्लैंड-महिला बनाम न्यूजीलैंड-महिला, क्राइस्टचर्च, 1935
410/7 – भारत-महिलाबनाम इंगलैंड-महिला, मुंबई डीवाई पाटिल, 2023
362/5 – न्यूजीलैंड-महिला बनाम इंगलैंड-महिला, गिल्डफोर्ड, 1996
351/6 – इंग्लैंड-महिला बनाम साऊथ अफ्रीका-महिला, जोहान्सबर्ग, 1960
332/7 – इंग्लैंड-महिला बनाम इंडिया-महिला, वॉर्सेस्टर, 1998

Exit mobile version