(Photo Source: Instagram)
एक बार फिर से INDvsPAK मैच के रोमांच ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए, साथ ही कम स्कोर के इस मैच में दोनों टीमों ने गजब की क्रिकेट खेली। वहीं आखिरी में जीत टीम इंडिया के खाते में आ गई, दूसरी ओर इस महा मुकाबले के बाद ICC ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें फैन्स आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं और हर ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है अब।
पूरा स्टेडियम भर गया था INDvsPAK मैच के दौरान
जी हां, New York के लोगों को भी पता चल गया है कि क्रिकेट का क्रेज क्या होता है, साथ ही INDvsPAK मैच के दौरान गजब नजारे देखने को मिले। जहां इस दौरान पूरा स्टेडियम फैन्स से भरा हुआ था, हर जगह दोनों देशों के फैन्स नजर आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि ये मैच भारत के किसी स्टेडियम में खेला जा रहा था।
INDvsPAK मैच के दौरान फैन्स हुए आउट ऑफ कंट्रोल
*INDvsPAK मैच के दौरान का और बाद एक वीडियो ICC ने शेयर किया।
*New York के The Oculus का था वीडियो, फैन्स की भारी भीड़ ने देखा मैच।
*टीम इंडिया के जीतने के बाद चक दे इंडिया गाने पर झूमे भारत के सभी फैन्स।
*ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की गली में दिखाया जा रहा था बड़ी स्क्रीन पर ये मैच।
ICC ने ये वीडियो शेयर किया है अपने सोशल मीडिया पर
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
टीम इंडिया के इस खास वीडियो पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
INDvsPAK मैच के बाद ग्रुप स्टेज की तस्वीर हो रही है साफ
जी हां, इस महा मुकाबले के बाद टीम इंडिया के ग्रुप की तस्वीर साफ हो रही है, अभी तक इस ग्रुप में भारतीय टीम ने 2 मैच जीते हैं और पाकिस्तान को अपने दोनों ही मैचों में हार मिली है। वहीं USA ने कनाडा और पाकिस्तान को हराया है, तो कनाडा 2 में से एक मैच जीता है और आयरलैंड अपने दोनों मैच हारी है। ऐसे में टीम इंडिया के अलावा USA का सुपर-8 में जाना पक्का नजर आ रहा है इस बार।