BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Indian Women’s Blind Cricket Team नेपाल के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए है तैयार, 11 दिसंबर को होगा पहला मैच

Indian Womens Blind Cricket Team नेपाल के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए है तैयार 11 दिसंबर को होगा पहला मैच

#image_title

Indian Women Blind Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

Indian Women Blind Cricket Team: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम नेपाल के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए तैयार है। द क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) ने (28 नवंबर) को 18 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है।

वर्षा उमापति, Indian Women Blind Cricket Team की कमान संभालेंगी, वहीं फुला सारेन उपकप्तान की भूमिका निभाएगी। नेपाल के खिलाफ पिछली बार हुई सीरीज में भारत को 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज में टीम इंडिया पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

यकीन है कि टीम सर्वश्रेष्ठ देगी- वर्षा उमापति

नेपाल के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले बात करते हुए कप्तान वर्षा उमापति ने कहा, ‘एक बार फिर मुझे टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है फूला सारेन (उपकप्तान) और मैं दोनों सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमें यकीन है कि टीम सर्वश्रेष्ठ देगी और नए रिकॉर्ड और इस सीरीज के माध्यम से इस खेल को अगले स्तर पर ले जाने के नए सपने देखे जाएंगे।’

वर्षा एंड कंपनी इस वक्त CBD बेलापुर, महाराष्ट्र में 22 दिवसीय क्रिकेट कोचिंग कैंप का हिस्सा है। जो 20 नवंबर, 2023 से शुरू हुआ था। नेपाल क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए 10 दिसंबर तक भारत पहुंच सकती है।

यह भी पढ़े- ‘यह अच्छी बात है और टी-20 वर्ल्ड कप…’- Rahul Dravid का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ने के बाद गौतम गंभीर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

नेपाल के खिलाफ Indian Women Blind Team के स्क्वॉड पर डालें एक नजर-

वर्षा उमापति (कप्तान), वलसनैनी रवन्नी, सिमू दास, पद्ममिनी टुडू, किलाका संध्या, प्रिया, सदरा डेविस करीमलिक्कल, बसानी हांसदा, प्रीतिबेन देसाई, सिमरनजीत कौर, सुनीता सराठे, सुषमा पटेल, एम. सत्यवती, फूल सारेन (उपकप्तान), झिली बिरूआ, गंगा संभाजी कदम, गीता महतो, काव्या एन आर

Exit mobile version