Skip to main content

ताजा खबर

Indian Squad for Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया का किया ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

Indian Squad for Womens T20 World Cup 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया का किया ऐलान इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

Indian Women Team (Photo Source: X/Twitter)

Indian team for Women’s T20 World Cup 2024: BCCI ने मंगलवार (27 अगस्त) को अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आगामी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

इस मेगा टूर्नामेंट (महिला T20 वर्ल्ड कप 2024) के लिए हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगी जबकि स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया टीम में नामित विकेटकीपर हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगा तो वहीं, भारत का महिला टी20 वर्ल्ड कप में अभियान 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होगा।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ल‍िए भारतीय मह‍िला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया* (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा सोभना , राधा यादव, श्रेयंका पाटिल*, सजना सजीवन

ट्रेवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, साइमा ठाकोर

आपको बता दें कि, यास्तिका और श्रेयंका का चयन फिटनेस के आधार पर होगा क्योंकि दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से चोटों से जूझ रही हैं। 

टीम इंडिया ग्रुप A में है शामिल 

महिला टी20 वर्ल्ड कप में दस टीमें हिस्सा लेंगी और इनके बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुप ए में- ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को रखा गया है।

वहीं, ग्रुप बी में- दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड शामिल हैं।

महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल 

4 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई (शाम 7:30 बजे)
6 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई (दोपहर 3:30 बजे)
9 अक्टूबर: भारत बनाम श्रीलंका, दुबई (शाम 7:30 बजे)
13 अक्टूबर : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह (शाम 7:30 बजे)

महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत से पहले भारतीय टीम 2 अभ्यास मैच खेलेगी। उनका पहला अभ्यास मैच वेस्टइंडीज तो दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।

29 सितंबर: भारत बनाम वेस्टइंडीज, आईसीसी अकादमी 2, दुबई (शाम 7:30 बजे IST)
1 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, आईसीसी अकादमी दुबई (शाम 7:30 बजे IST)

यहाँ देखें: महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का नया शेड्यूल

আরো ताजा खबर

KKR की करारी हार के बाद सूर्यकुमार यादव रिंकू को चिढ़ाते आए नजर, इंस्टा स्टोरी पर शेयर की तस्वीर

Suryakumar Yadav And Rinku Singh (Image Credit-Instagram)साल 2024 में IPL का खिताब KKR टीम ने अपने नाम किया था, लेकिन इस साल कोलकाता टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर...

IPL 2025: RCB vs GT, मैच-14, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

RCB vs GT (Photo Source: Getty Images) आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 अप्रैल को खेला...

विराट कोहली का क्रिकेट से संन्यास लेने का नहीं है कोई प्लान, अगला वनडे वर्ल्ड कप करना चाहते हैं अपने नाम

(Image Credit-Instagram) कई सालों से विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं, ऐसे में वो भारतीय क्रिकेट को खेल और फिटनेस के लिहाज से अलग लेवल...

IPL 2025: RCB बनाम GT मैच के दौरान कैसा रहेगा चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

(Photo Source: Twitter) 2 अप्रैल को शाम 7:30 बजे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के 14वें मैच में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी। इस सीजन...