Skip to main content

ताजा खबर

India vs Australia WTC Final: स्क्वॉड, वेन्यू, शेड्यूल और ब्रॉडकास्टिंग डिटेल्स- लीजिए सारी जानकारी यहां

IND vs AUS (Photo Source: Getty Images)

भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में जीत और न्यूजीलैंड के श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की थी। भारत ने पिछला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था लेकिन वहां टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

टीम इस बार WTC टाइटल अपने नाम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आएगी। लेकिन WTC फाइनल से पहले ही टीम इंडिया मुसीबतों से घिरी हुई है। कार एक्सीडेंट के चलते ऋषभ पंत पहले ही टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी चोटिल होकर WTC फाइनल से बाहर है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल स्क्वॉड

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर

WTC फाइनल वेन्यू, शेड्यूल और ब्राडकास्टिंग डिटेल्स

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा।

समय-  दोपहर 3ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

WTC फाइनल खेलने की स्थितियांः

कौन सी गेंद इस्तेमाल होगी- ड्यूक गेंद

अगर मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ तो– अगर दोनों टीमों के बीच मैच ड्रॉ पर समाप्त होता है तो दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता घोषित की जाएगी।

क्या मैच के लिए रिजर्व दिन है- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 12 जून के दिन को रिजर्व दिन के तौर पर रखा गया है। पांच दिनों के दौरान खोए हुए समय की भरपाई के लिए रिजर्व दिन खेल में आएगा। रिजर्व दिन पर 98 ओवर फेंके जा सकते हैं।

फॉलोऑन के बारे में- रिजर्व डे के नियम के कारण जो भी टीम 200 या उससे अधिक रनों से लीड कर रही होगी उन्हें फॉलोऑन लागू करने का अधिकार होगा।

शॉट रन- शॉट रन की स्थिति के अनुसार थर्ड अंपायर ऑनफील्ड अंपायर से बात कर निर्णय लेते हुए नजर आएंगे।

 

 

আরো ताजा खबर

LLC 2024: दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली साउदर्न सुपर स्टार्स ने गुजरात ग्रेट्स को 26 रनों से हराया

Southern Super Stars vs Gujarat Greats (Image Credit- Twitter X)Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के जारी तीसरे सीजन का चौथा मैच आज 23 सितंबर, सोमवार को साउदर्न...

बहुत ही जल्द मुंबई में क्रिकेट एकेडमी में शुरू करेंगे Ajinkya Rahane, सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

Ajinkya Rahane (Photo Source: X/Twitter)अनुभवी भारतीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बहुत ही जल्द क्रिकेट एकेडमी शुरू करने वाले हैं। बता...

आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी यूनिट के अध्यक्ष सर रोनी फ्लानागन अक्टूबर में होने जा रहे हैं रिटायर

ICC anti-corruption chief Sir Ronnie Flanagan. (Photo by Charlie Crowhurst-IDI/IDI via Getty Images)आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी यूनिट के सर रॉबी फ्लानागन, जो 2010 यूनिट से Independent अध्यक्ष है वो अब...

मैं उस बैट से कभी भी नहीं खेलूंगा, वो मेरे लिए विराट कोहली की तरफ से सबसे बड़ा गिफ्ट है: आकाश दीप

Akash Deep (Source X)भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को अपना बैट गिफ्ट के रूप में दिया। वहीं अब आकाश...