Mitchell Marsh and Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच कल 27 सितंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 66 रनों से अपने नाम करने के बाद सीरीज में खुद का व्हाइट वाॅश होने से बचा लिया व तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 पर खत्म हुई।
तो वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत की ओर से भी कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन यह जीत हासिल करने के लिए काफी नहीं था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। इसके बाद जब भारत इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 49.4 ओवर में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इस मैच के टाॅप परफाॅर्मस पर एक नजर
मैच के टाॅप बल्लेबाज
मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) – AUS
बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने आए मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 96 रनों की पारी खेली। साथ ही स्टीव स्मिथ के साथ उनकी 137 रनों की साझेदारी भी काफी महत्वपूर्ण थी।
3RD ODI. 23: Jasprit Bumrah to Mitchell Marsh last 3 balls 4,4,4 runs, Australia 176/1#INDvAUS #INDvsAUS #BCCI #AUSvsIND #AUSvIND pic.twitter.com/A1ahFeCwv9
— Updates (@sirfupdate) September 27, 2023
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)- IND
तो वहीं जब भारत ऑस्ट्रेलिया से मिले 353 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरूआत की। रोहित ने 57 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोहित ने वाॅशिंगटन सुंदर के साथ पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी भी की।
Triple Treat 💥
A quickfire half century from Captain Rohit Sharma, who’s looking in fine touch in the chase 👌#TeamIndia @ImRo45 pic.twitter.com/zNdFvUBp3s
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
मैच के टाॅप गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) – IND
मैच में बुमराह का पहला स्पैल काफी महंगा रहा था, लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 3 विकेट झटके। बुमराह ने मार्नस लाबुशेन (72), एलेक्स कैरी (11) और ग्लेन मैक्सवेल (5) को आउट किया।
𝙔𝙊𝙍𝙆𝙀𝘿!
What a delivery that from @Jaspritbumrah93 to dismiss Glenn Maxwell 🔥🔥#TeamIndia