BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

India A vs Australia A, पहला अनौपचारिक टेस्ट: मेजबान ने किया बड़ा खुलासा, गेंद के साथ छेड़छाड़ मामले से India A का नहीं है कोई वास्ता

Ishan Kishan vs AUS A (Photo Source: X)

Mackay में खेले गए पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया A ने इंडिया A को 7 विकेट से हराया। पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया A ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हालांकि मैच के दौरान इंडिया A टीम पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी। अधिकारियों के मुताबिक इंडिया A के खिलाड़ियों ने मेजबान के खिलाफ दबाव बनाने के लिए गेंद के साथ छेड़छाड़ की जिससे उसका शेप भी बदल गया। अब इसी को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस चीज की पुष्टि की है कि अभी इसको लेकर उनके पास कोई भी सबूत नहीं है की गेंद के साथ छेड़छाड़ किया गया है और साथ ही इंडिया A टीम का इस मामले से कोई भी लेना-देना नहीं है।

इंडिया A टीम अंपायर के गेंद को बदलने के फैसले से नाखुश थे जब ऑस्ट्रेलिया A टीम लगभग मैच को अपने नाम कर चुकी थी। विकेटकीपर ईशान किशन भी लगातार इस चीज को लेकर फील्ड अंपायर से बातचीत करते रहे।

इंडिया A टीम के एक सूत्र ने द इंडियन एक्स्प्रेस को बताया कि, ‘हमारे खिलाड़ियों ने गेंद के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की थी। गेंद पर 3 मार्क बने हुए थे जब उसे बदल गया। देख कर ऐसा लग रहा था कि किसी कील से वो लगी है। हमारे खिलाड़ियों को इससे कोई भी लेना-देना नहीं है और यही चीज उन्होंने अंपायर को भी बताया था।’

पूर्व खिलाड़ी ने भी भी इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखा

पूर्व खिलाड़ी इयान हीली ने इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखा और Senq को बताया कि, ‘जब आप देखते हैं कि टीम गेंद को बदलने के लिए कंप्लेंट कर रही है तब आपको भी कुछ गलत लगता है। इंडिया A रिवर्स स्विंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया A टीम के ऊपर दबाव डालना चाहती थी। लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था और मेजबान भी मैच में काफी आगे थे।

मेजबान के बल्लेबाजों ने सच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैं उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं।’

Exit mobile version