BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND-W vs WI-W: शतक बनाने से सिर्फ 9 रन से चूकी स्मृति मंधाना, भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को दिया इतने रनों का लक्ष्य

IND-W vs WI-W (Image Credit- Twitter X)

IND-W vs WI-W 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच, आज 22 दिसंबर को कोटांबी स्टेडियम वडोदरा में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शतक बनाने से सिर्फ 9 रन दूर रह गई हैं।

मुकाबले में ओपनिंग करने आई उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना 27वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, उनके पास मैच में अपने वनडे करियर में 10वां शतक पूरा करने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह भारतीय पारी के 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर जायदा जेम्स के खिलाफ LBW आउट हो गई।

मुकाबले में स्मृति ने 102 गेंदों में 91 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान अनुभवी बल्लेबाज ने 13 चौके भी लगाए। इसके अलावा उन्होंने प्रतिका रावल के साथ पहले विकेट के लिए 110 रनों की मजूबत साझेदारी कर, टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दी, जिससे भारत मैच में 300 रनों से ज्यादा के आंकड़े को छूने में कामयाब रही।

Smriti Mandhana’s stellar run in international cricket continues to dazzle🌟🏏 pic.twitter.com/eVCXEdvzfk

— CricTracker (@Cricketracker) December 22, 2024

भारत ने वेस्टइंडीज के सामने रखा 315 रनों का लक्ष्य

दूसरी ओर, आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो टाॅस जीतकर कैरेबियाई टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 314 रन बनाए।

स्मृति मंधाना की 91 रनों की शानदार पारी के अलावा प्रतिका रावल ने 40, हरलीन देओल ने 44 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिचा घोष ने 26, जेमिमा राॅड्रिग्स ने 31 रनों की पारी खेली। तो वहीं अंत में दीप्ति शर्मा 14* रन बनाकर नाबाद रही।

तो वहीं कैरेबियाई टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो जायदा जेम्स को सबसे ज्यादा 5 विकेट मिले। इसके अलावा हेली मैथ्यूज को 2 और डिएंड्रा दाॅतीन को 1 सफलता मिली। देखने लायक बात होगी कि क्या भारतीय टीम से मिले 315 रनों के टारगेट को वेस्टइंडीज की महिला टीम हासिल कर पाती है या नहीं?

Exit mobile version