IND-W vs WI-W 1st t20i (Image Credit- Twitter X)
India Women vs West Indies Women 1st T20I: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम इस समय लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। तो वहीं आज 15 दिसंबर, रविवार को दोनों टीमों के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच डीवाई पाटिल स्पोर्टस एकडेमी, नवी मुंबई में खेला गया।
बता दें कि इस मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 49 रनों से हराकर, तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य रखा, जिसकी पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 146 रन ही बना पाई।
भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला पहले टी20 मैच का हाल
मुकाबले के बारे में विस्तार से बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर कुल 195 रन बनाए।
भारत के पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और उमा छेत्री ने 50 रन जोड़े, मंधाना ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, तो छेत्री ने 24 रन बनाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरी जेमिमा राॅड्रिग्स ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रनों की तूफानी पारी खेली।
इसके अलावा विकेटकीपर ऋचा घोष ने 20 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 13* रन बनाए। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो करिश्मा रामहरक को 2 और डिएंड्रा दाॅतीन को 1 सफलता मिली। इसके बाद जब वेस्टइंडीज भारत से मिले 196 रनों के मजबूत टारेगट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 146 रन ही बना पाई और मैच में 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, टीम के लिए कायना जोसेफ ने 49 और डिएंड्रा दाॅतीन ने 53 रनों की तेज पारी खेल, टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई। तो वहीं मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। तीतस साधु को 3 तो दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 2-2 विकेट मिले। तो वहीं अब इस टी20 सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर 17 दिसंबर को खेला जाएगा।
Deepti Sharma 🤝 Radha Yadav
Two wickets each!⚡️⚡️
West Indies 7⃣ down
Live ▶️ https://t.co/0G6LQ3gSPB#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFirstbank pic.twitter.com/9MKfqfZYB2
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 15, 2024