BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND-W vs UAE-W: कुछ इस प्रकार हो सकती है Womens Asia Cup T20 के लिए भारत-यूएई की संभावित प्लेइंग XI

IND-W vs UAE-W: कुछ इस प्रकार हो सकती है Womens Asia Cup T20 के लिए भारत-यूएई की संभावित प्लेइंग XI

IND-W vs UAE-W: कुछ इस प्रकार हो सकती है Womens Asia Cup T20 के लिए भारत-यूएई की संभावित प्लेइंग XI

IND-W vs UAE-W (Image Credit- Twitter X)

Womens Asia Cup T20 2024: जारी वूमेन एशिया कप का पांचवां मैच भारत और यूएई (IND-W vs UAE-W) के बीच होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच दाबुंला के रंगगिरी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

भारत (IND-W)

वूमेन एशिया कप के अभी तक कुल 8 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें से चार बार टी20 और चार बार वनडे फाॅर्मेट में यह टूर्नामेंट खेला गया है। तो वहीं साल 2018 को छोड़कर भारतीय क्रिकेट टीम ने हर सीजन के खिताब को अपने नाम किया है।

दूसरी ओर, कुछ ऐसी ही शुरुआत हरमनप्रीत एंड कंपनी ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ की थी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। तो वहीं कुछ ऐसा ही प्रदर्शन टीम इंडिया यूएई के खिलाफ करना चाहेगी। बता दें कि यूएई की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा राॅड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ती शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधती रेड्डी।

यूएई (UAE-W)

दूसरी ओर, टूर्नामेंट में यूएई टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। जारी सीजन का पहला मैच यूएई और नेपाल के बीच खेला गया था, जिसमें नेपाल ने यूएई को लो स्कोरिंग मुकाबले में 6 विकेट से हराया था। लेकिन अब देखने लायक बात होगी कि यूएई के अपने दूसरे मैच में किस तरह का प्रदर्शन करने वाली है।

मैच के लिए यूएई की संभावित प्लेइंग इलेवन:

ईशा रोहित ओजा (कप्तान), तीरथा सतीश (विकेटकीपर), रिनीता रजीत, कविशा एगोजे, समायरा धरनिर्धका, खुशी शर्मा, लावन्या केन्य, वैशनव महेश, इंदुजा नंदकुमार, हीना होतचंदनी, रितिका रजीत।

Exit mobile version