BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND-W vs SA-W: “हमारे लड़के-लड़कियां दोनों ही कमाल…”- स्नेह राणा ने एक पारी में लिए 8 विकेट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

IND-W vs SA-W: “हमारे लड़के-लड़कियां दोनों ही कमाल…”- स्नेह राणा ने एक पारी में लिए 8 विकेट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

IND-W vs SA-W: “हमारे लड़के-लड़कियां दोनों ही कमाल…”- स्नेह राणा ने एक पारी में लिए 8 विकेट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Sneh Rana (Photo Source: X/Twitter)

IND-W vs SA-W, One Off Test: भारतीय महिला और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच इस वक्त एकमात्र टेस्ट मैच 28 जून से चेन्नई में खेला जा रहा है। आज (30 जून) को तीसरे दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए हैं, टीम भारत से 105 रन पीछे चल रही है।

दूसरी पारी में सुने लुस ने 203 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेली। सुने ने पहली पारी में भी 65 रनों की अच्छी पारी खेली थी। वहीं कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (93*) और मारिजाने कप्प (15*) तीसरे दिन के खेल के नाबाद है। एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए थे। दूसरे दिन इन चार में से तीन विकेट स्नेह राणा ने चटकाए थे।

तीसरे दिन भी स्नेह राणा शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आई, उन्होंने पहली पारी में 8 विकेट अपने नाम कर साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 266 रनों पर ऑलआउट कर दिया। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर स्नेह राणा की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

स्नेह राणा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में चटकाए 8 विकेट

स्नेह राणा ने खेल के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी में कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (20), एनीकी बॉश (39) और डेलमारी टकर को डक पर पवेलियन भेजा था। फिर तीसरे दिन स्नेह राणा ने मारिजाने कप्प (74), नादिने डी क्लार्क (39), सिनालो जाफता (0), मासबाटा क्लास (1), नॉनकुलुलेको म्लाबा (2) को आउट किया।

राणा ने पहली पारी में 25.3 ओवरों में 77 रन देकर 8 विकेट चटकाए। स्नेह राणा नीतू डेविड के बाद एक पारी में 8 विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है। नीतू डेविड ने 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ 8-53 शानदार स्पैल अपने नाम दर्ज किया था।

यहां देखें तीसरे दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

Exit mobile version