IND-W vs IRE-W (Photo Source: Getty Images)
IND-W vs IRE-W Dream11 Prediction, 3rd ODI: भारत महिला और आयरलैंड महिला टीम के बीच तीसरा और सीरीज का आखिरी वनडे मैच 15 जनवरी को निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। सीरीज के पिछले दोनों मुकाबले भारत महिला टीम ने जीते हैं और वह इस आखिरी मैच जीतकर 3-0 से सीरीज को क्लीनस्वीप करना चाहेंगी।
पिछले मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन जड़े थे जिसमें जेमिमा रोड्रिगेज के बल्ले से शतक आया था। जवाब में आयरलैंड महिला टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर बस 254 रन बना पाई और भारत महिला टीम ने 116 रनों से जीत हासिल की थी।
IND-W बनाम IRE-W, 3rd ODI मैच डिटेल्स
जानकारी
मैच
भारत महिला बनाम आयरलैंड महिला, तीसरा वनडे
वेन्यू
निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
दिन और समय
15 जनवरी, सुबह 11:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
Sports18 Network and Jio Cinema (app & website)
IND-W बनाम IRE-W Dream11 टीम
विकेटकीपर– कूल्टर रिली
बल्लेबाज- स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्ज, सारा फोर्ब्स
ऑलराउंडर– दीप्ति शर्मा, लौरा डेलानी, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट
गेंदबाज- अर्लीन केली, प्रिया मिश्रा
IND-W vs IRE-W Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (पहली पसंद) किसे चुनें?
कप्तान- स्मृति मंधाना
उप-कप्तान– कूल्टर रिली
IND-W vs IRE-W Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (दूसरी पसंद) किसे चुनें?
कप्तान– जेमिमा रोड्रिग्ज
उप-कप्तान- ओर्ला प्रेंडरगैस्ट
IND-W बनाम IRE-W, 2nd Predicted Playing 11
भारत महिला (IND-W):
स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसलबिन्स, सयाली सतघरे, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तितास साधू।
आयरलैंड महिला (IRE-W):
सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लिआ पॉल, ऊना रेमंड-होए, कूल्टर रिली (विकेटकीपर), लौरा डेलानी, अर्लीन केली, जॉर्जिना डिंप्सी, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे।