India Women vs England Women, Only Test (Image Credit- Twitter X)
India Women vs England Women, Only Test: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच आज 16 दिसंबर को खत्म हो गया है। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 347 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है।
तो वहीं इस मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच में उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 87 रन बनाने के अलावा कुल 9 विकेट भी अपने नाम किए। साथ ही बता दें कि मैच में भारत ने मात्र 3 दिनों के भीतर ही जीत हासिल कर ली है।
भारत बनाम इंग्लैंड एकमात्र टेस्ट मैच का हाल:
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 104.3 ओवर में कुल 428 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। पहली पारी में भारत की ओर से चार खिलाड़ियो ( शुभा सतीश 69, जेमिमा राॅड्रिग्स 68, यस्तिका भाटिया 66 व दीप्ति शर्मा 67) ने अर्धशतक लगाए।
तो वहीं इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए लाॅरेन बैल और सोफी एसलटोन को तीन-तीन विकेट मिले। तो केट क्रास, नट सीवर ब्रंट और चार्ली डीन को एक-एक विकेट मिला। इसके बाद जब इंग्लैंड पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो वह भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 35.3 ओवर में मात्र 136 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड की ओर से सिर्फ नट सीवर ब्रंट ही 59 रनों की बड़ी पारी खेली पाई। दूसरी ओर, भारत के लिए पहली पारी में दीप्ति शर्मा ने 5, स्नेह राणा ने 2 और रेणुका सिंह व पूजा वस्त्रकर को 1-1 विकेट मिला। इसके बाद पहली पारी में इंग्लैंड से 292 रनों की बढ़त लेने के बाद भारत ने आगे खेलना शुरू किया और दूसरी पारी को 42 ओवर बाद 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर घोषित किया व इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 479 रनों का एक विशाल लक्ष्य रखा।
तो वहीं भारत से मिले इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 27.3 ओवर में एक बार फिर 131 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए और मैच को 347 रनों के बड़े अंतर से गंवा दिया। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सिर्फ हीतर नाइट ही 21 रनों की बड़ी पारी खेल पाई।
Winners are grinners 😃👌
Captain @ImHarmanpreet lifts the 🏆 as #TeamIndia register a memorable 347-run victory over England 👏👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Geut7TNPDG
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 16, 2023