IND-W vs BAN-W (Photo Source: Twitter)
बांग्लादेश महिला (BAN-W) और भारतीय महिला (IND-W) क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बोर्ड पर लगाए थे।
कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद (54 रन) और स्मृति मंधाना के (38 रन) के बल पर भारत ने 22 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया। टीम इंडिया सीरीज के दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं बांग्लादेश वापसी करना चाहेगी।
(IND-W vs BAN-W) मैच डिटेल्स (Match Details):
मैच- भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा वनडे
जगह- शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम
दिन और समय– 11 जुलाई, दोपहर 1ः30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग– बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ऑफिशियल यूट्यूब चैनल
(IND-W vs BAN-W) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
इस पिच पर अब तक कुल सात महिला टी-20 मैच खेले गए हैं। जहां लक्ष्य पीछा करने वाली टीम ने पांच बार जीत हासिल की है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 107 रन है। इस पिच पर पहले गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है। जिसके चलते टीम यहां पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
(IND-W vs BAN-W) भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head):
भारतीय और बांग्लादेश महिला टीम के अब तक 14 टी-20 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 12 और बांग्लादेश ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
(IND-W vs BAN-W) भारत बनाम बांग्लादेश फुल स्क्वॉड (Full Squad):
भारत (India):
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस. मेघना, पूजा वास्त्रकार, मिन्नू मणि, बरेडी अनुषा
बांग्लादेश (Bangladesh):
निगार सुल्ताना (कप्तान व विकेटकीपर), नाहिता अख्तर, दिलारा अख्तर, शाथी रानी, शमीमा सुल्ताना, शोभना मोस्तरी, मुर्शीदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, दिशा बिस्वास, मारूफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, राबेया खान, सुल्ताना खातून, सलमा खातून, फाहिमा खातून
(IND-W vs BAN-W) भारत बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XI):
भारत (India):
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वास्त्रकार, अमनजोत कौर, बरेडी अनुषा, मिन्नू मणि
बांग्लादेश (Bangladesh):
शाथी रानी, शमीमा सुल्ताना, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (कप्तान व विकेटकीपर), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, सलमा खातून, मारूफा अख्तर, सुल्ताना खातून, राबेया खान
यहां देखें- Live Cricket Score – Bangladesh Women vs India Women, 2nd T20I
(IND-W vs BAN-W) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):
संभावित बेस्ट बल्लेबाज:
हरमनप्रीत कौर:
हरमनप्रीत कौर ने पिछले मैच में 35 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हरमनप्रीत कौर एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकती है।
संभावित बेस्ट गेंदबाज:
पूजा वास्त्रकार:
पूजा वास्त्रकार ने पिछले मैच में 4 ओवर में 16 रन देते हुए 1 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की थी। पूजा दूसरे टी-20 मैच में भी शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आ सकती है।
कौन जीतेगा मैच-
भारतीय महिला टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।