BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND W vs AUS W: स्नेह राणा की दमदार फील्डिंग की बदौलत एलिसा हीली पहले वनडे में बिना खाता खोले ही वापस लौटी पवेलियन

#image_title

Sneh Rana (Pic Source-Twitter)

इस समय भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 282 रन बनाए।

इस मैच में भारतीय टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर स्नेह राणा ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के पहले ही ओवर में एलिसा हीली का शानदार कैच पकड़ा और उन्हें वापस पवेलियन की राह दिखाई। स्नेह राणा ने यह कैच रेणुका सिंह ठाकुर की गेंद पर पकड़ा। एलिसा हीली ने पहले वनडे में Phoebe Litchfield के साथ ओपनिंग की।

रेणुका सिंह ठाकुर ने भारतीय महिला टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया पारी का पहला ओवर फेंका। इस ओवर की तीसरी गेंद पर एलिसा हीली ने कड़ा प्रहार करना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधा Short Third की ओर गई। स्नेह राणा यही खड़ी हुई थी और उन्होंने डाइव लगाकर भारतीय टीम को पहली सफलता दी।

यह रही वीडियो:

𝙎𝙚𝙣𝙨𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣𝙖𝙡 𝘾𝙖𝙩𝙘𝙝! 🤯

What a grab THAT from @SnehRana15 to dismiss Alyssa Healy in the first over🔥🔥#TeamIndia @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kKtIfA1AHh

— BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2023

बता दें, भारतीय टीम की ओर से इस मैच में यास्तिका भाटिया ने 64 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 49 रन बनाए जबकि पूजा वस्त्राकर ने 46 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62* रनों की बहुमूल्य पारी खेली। भारतीय महिला टीम की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने 77 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। रिचा घोष ने 21 रनों का योगदान दिया जबकि दीप्ति शर्मा ने भी 21 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ओर से जॉर्ज वेयरहेम और Ash Gardner ने 2-2 विकेट हासिल किए। फिलहाल पहला विकेट गिरने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया महिला टीम काफी अच्छी स्थिति में है। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया था जिसको मेजबान भारत ने अपने नाम किया। फिलहाल भारतीय टीम को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार लेने होंगे। इन दोनों टीमों के बीच है तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है।

Exit mobile version