IND W vs AUS W (Photo Source: Getty Images)
भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच वानखेड़े के मुंबई स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया। महिला टीम की टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली जीत है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 11 मैच खेले गए थे, जिसमें कंगारु टीम 4 मैच जीतने में सफल रही थी, वहीं 6 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को मात्र 75 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे भारत ने स्मृति मंधाना 38 की शानदार पारी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया।
चार दिनों तक चले इस मुकाबले की बात करें तो चौथे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 233 रनों से की थी। पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने बेह्तरीन काम किया और 28 रनों के अंदर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 261 रनों पर ऑलआउट कर दिया। 75 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 4 के स्कोर पर अपना पहला विकेट शेफाली वर्मा के रूप में खोया। इसके बाद ऋचा घोष 13 के निजी स्कोर पर आउट हुईं। अंत में मंधाना के साथ रोड्रिग्ज 12 रन बनाकर नाबाद लौटी।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्नेह राणा ने 4 विकेट लिए, तो वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2-2 विकेट चटकाकर कंगारु टीम को ऑल आउट किया। चौथे दिन पूजा वस्त्राकर ने एशले गार्डनर को 7 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद स्नेह राणा ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया। आखिरी दो विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ ने अपने नाम किए।
IND W vs AUS W: पहली पारी में टीम इंडिया ने हासिल की थी बड़ी बढ़त
आपको बता दें कि, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 219 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जिसने अर्धशतक लगाया वो ताहलिया मैक्ग्रा (50) थी। वहीं भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने 4 तो स्नेह राणा ने 3 विकेट चटकाए। इस दौरान दिप्ती शर्मा को भी दो सफलताएं मिली।
वहीं भारत की पहली पारी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 219 रनों के सामने टीम इंडिया ने पहली पारी में स्मृति मंधाना (74), ऋचा घोष (52), जेमिमा रोड्रिग्स (73) और दिप्ती शर्मा (78) के अर्धशतकों के दम पर 406 रन बोर्ड पर लगाए। भारत ने पहली पारी के बाद मेहमान टीम के खिलाफ 187 रनों की बढ़त हासिल की थी।
IND W vs AUS W: भारत की जीत के बाद फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
The mandatory winning selfie by Jemimah Rodrigues 🤳#CricketTwitter #INDvAUS 📸BCCI pic.twitter.com/QsXSk7XZTB
— Female Cricket (@imfemalecricket) December 24, 2023
Team India thanking crowd for supporting after winning. #INDvAUS pic.twitter.com/neO3jrrwZR
— Rickyraj (@Rickyra96117469) December 24, 2023
Australian women team skipper, Alyssa Healy capturing Team India’s winning moment 😍🙌
📸: JioCinema#AlyssaHealy #HarmanpreetKaur #SmritiMandhana #INDWvAUSW #WomensCricket #CricketTwitter pic.twitter.com/KJG8tKHFIi
— InsideSport (@InsideSportIND) December 24, 2023
Cricket: India Women beats Australia Women in test by 8 wickets.
India beat Australia first time in test cricket.
Australia lost test after 10 years in test #INDvAUS #INDWvAUSW #INDvsAUS #INDWvsAUSW #SmritiMandhana #JemimahRodrigues #TeamIndia #BCCI pic.twitter.com/orpVIzuKfn— _sdn_ (@_sdn789_) December 24, 2023