Alyssa Healy (Image Credit- Twitter X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल 30 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें 3 रन से रोमांचक हार मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया से मिले 259 रनों के जबाव में 71 रनों पर दो विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (96 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, मुकाबले में वह शतक बनाने से चूकी, लेकिन उन्होंने तीसरे विकेट के लिए जेमिमा राॅड्रिग्स (44) के साथ 88 रनों की साझेदारी कर मैच में भारत को मजूबत स्थिति में पहुंचा दिया।
घोष 43वें ओवर में आउट हुई और उस समय भारत को जीत के लिए 37 रनों की जरूरत थी। लेकिन भारत इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और उसे मैच में 3 रनों से रोमांचक हार मिली। दूसरी ओर, अब भारत की हार पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) का बड़ा बयान सामने आया है। हीली का मानना है कि ऋचा घोष का आउट होना मैच का बड़ा टर्निंग पाॅइंट साबित हुआ।
Alyssa Healy ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट से जीत के बाद एलिसा हीली ने Cricket.com.au. के अनुसार कहा- मुझे लगा हम मैच में 30-40 रन बल्ले के कम बना पाए हैं। लेकिन जब हमने ऋचा घोष का विकेट लिया, तब वह 96 रनों पर थी। तब टीम ने सोचा अब हम मैच में हैं।
हम शायद उन्हें (ऋचा घोष) पहले भी आउट कर सकते थे, लेकिन जब हमने उनका कैच लिया, तो हमें पता था कि वो दबाव में हैं। यह मैच का टर्निंग पाॅइंट साबित रहा। वे मुकाबले में काफी समय तक रन और बाॅल स्कोर के पास थे।
हीली ने आगे कहा- हम बस इतना जानते थे कि अगर हम डाॅट गेंद फेकेंगे तो दबाव बनेगा और मौके मिलेंगे। यह (ऑस्ट्रेलिया) एक ऐसी टीम जो काफी समय से बहुत ही अच्छी रही है। हमने एक बार फिर एक रात ऐसा दोबारा करने में सफलता हासिल की।