BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND W v AUS W: पूजा वस्त्राकर की आग उगलती हुई इनस्विंगर गेंद को नहीं खेल पाई एलिस पेरी, गेंद ने ऐसे उखाड़ा स्टंप, Video

#image_title

India Women vs Australia Women (Photo Source: Getty Images)

हाल ही में कुछ दिनों पहले एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराने के बाद भारतीय महिला टीम आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है। दोनों टीमों के बीच यह एकमात्र टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के पूजा वस्त्राकर ने टीम इंडिया को ठीक उसी तरह की शुरुआत दिलाई जिसके उन्हें जरूरत थी।

भारतीय तेज गेंदबाज पूजा वास्कत्राकर ने शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी को वापस भेज दिया। वानखेड़े में तेज गेंदबाजों को शुरुआत में ही मूवमेंट मिलता है और वस्त्राकर ने मदद का पूरा उपयोग किया, गेंद को सही एरिया में पिच किया और पेरी को फ्रंट फुट पर खींचा। इससे पेरी के बल्ले और पैड के बीच एक बड़ा अंतर हो गया और गेंद सीम पर गिरने के बाद उस गैप को चिरते हुए सीधे स्टम्प पर जा लगी।

इससे पहले की एलिस पेरी कुछ समझ पाती गेंद अपना काम कर चुकी थी। इस विकेट के बाद जाहिर तौर पर टीम इंडिया के प्लेयर्स काफी खुश थे क्योंकि अगर एक बार पेरी क्रीज पर सेट हो जाती तो उसके बाद से वो एक बड़ी पारी खेल सकती थी, जिससे भारत मैच में पीछे जा सकता था।

IND W v AUS W: यहां देखिए पूजा वस्त्राकर का वो वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

मुकाबले की बात करें तो टेस्ट मैच के पहले दिन पहला सत्र समाप्त हो चुका है और लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 103 के स्कोर पर अपना चार विकेट गंवा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताहलिया मैक्ग्रा एकमात्र ऐसी बल्लेबाज रही जिन्होंने इस मैच में अर्धशतक लगाया, उनके अलावा बेथ मूनी ने 40 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से अभी तक पूजा वस्त्राकर ने दो विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा को एक विकेट मिला।

IND W v AUS W: एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, लॉरेन चीटल

Exit mobile version