Skip to main content

ताजा खबर

IND vs WI: Hardik Pandya ने टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए रचा इतिहास, इस मामले में बुमराह-अश्विन को पीछे छोड़ा

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में इतिहास रच दिया है। बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, और यह दूसरा मैच प्रोवीडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया।

तो वहीं जब भारत 153 रनों को बचाने उतरी तो हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में तीन विकेट झटके। साथ ही बता दें कि इन विकेटों को लेने के साथ ही पांड्या. अब टीम इंडिया की ओर से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (73) लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

पांड्या अब 89 टी-20 मैचों में कुल 73 विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं ये कारनामा करने के बाद हार्दिक ने आर अश्विन (72) और जसप्रीत बुमराह (70) को पीछे छोड़ दिया है। पांड्या से आगे सिर्फ भुवनेश्वर कुमार (90) और युजवेंद्र चहल (95) ही हैं।

ये भी पढ़ें- घरेलू मैदान पर ICC World Cup के दौरान भारी समर्थन की उम्मीद- Rohit Sharma

वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरे टी-20 मैच का हाल:

बता दें कि इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने टाॅप ऑर्डर के फेल होने के बाद किसी तरह तिलक वर्मा के 51 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए।

तो वहीं भारत से मिले 153 रनों के टारगेट को वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर, रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के ओर से निकोलस पूरन ने 40 गेंदों में 67 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। साथ ही इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

আরো ताजा खबर

Champions Trophy शुरू होने से पहले ही साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, एनरिक नाॅर्खिया हुए टूर्नामेंट से बाहर 

Anrich Nortje (Photo Source: X/Twitter) Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्राॅफी शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि बैक...

‘हम फाइनल में हैं’ साउथ अफ्रीका के WTC Final में पहुंचने के बाद हो रही आलोचनाओं पर कप्तान टेम्बा बावुमा

Temba Bavuma (Image Credit- Twitter X)क्रिकेट जगत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दो टीमें मिल गई है। बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने के बाद...

VHT 2024-25: कर्नाटक की जीत में छाए देवदत्त पडिक्कल, मैच विनिंग पारी खेल अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया

Devdutt Padikkal (Pic Source-X)विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के पहले सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने हरियाणा को 5 विकेट से मात दी और इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह...

BGT 2024-25 के दौरान रविचंद्रन अश्विन के हैरतअंगेज संन्यास को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

R Ashwin and Kapil Dev (Image Source: BCCI)भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव इस बात से काफी निराश है कि अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई...