India vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter X)
भारत और श्रीलंका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच आज 2 नवंबर, गुरूवार को मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को पहला झटका दूसरी ही गेंद पर लग गया।
हालांकि, इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की। तो वहीं गिल ने मैच में 92 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 11 खूबसूरत चौके और 2 छक्के लगाए।
साथ ही गिल ने अपनी इन बाउंड्री के दौरान कुछ ऐसे शाॅट भी खेले, जिस देख ना सिर्फ स्टेडियम में बैठे क्रिकेट फैंस, बल्कि नाॅन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली भी देखकर दंग रह गए। बता दें कि दिलशान मधुशंका द्वारा फेंके गए 16वें ओवर की चौथी गेंद पर गिल ने चाबुक शाॅट लगाया, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।
देखें इस शाॅट की वायरल वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 43 ओवर बाद 5 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय श्रेयस अय्यर 53* और रविंद्र जडेजा 5* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रोहित शर्मा (4), शुभमन गिल (92), विराट कोहली (88), केएल राहुल (21) और सूर्यकुमार यादव (12) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका को 4 और दुशमंता चमीरा को 1 विकेट मिला है।