Sri Lanka vs India, 3rd T20I (Image Credit- Twitter X) –
श्रीलंका और भारत (IND vs SL) के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज 30 जुलाई, मंगलवार को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को सुपर ओवर में हराकर, जीत हासिल की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन श्रीलंका इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह भी निर्धारित 20 ओवरों में 137 रन ही बना पाई, और मैच बराबरी पर खत्म हुआ।
सुपर ओवर में श्रीलंका ने 2 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए, तो उसके बाद भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर चौका मारकर टीम इंडिया की जीत दिला दी। साथ ही इस मैच को अपने नाम करने के बाद, भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान श्रीलंका का 3-0 से सफाया कर दिया है।
श्रीलंका बनाम भारत तीसरे टी20 मैच का हाल:
तो वहीं आपको मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 39, रियान पराग ने 26 और वाॅशिंगटन सुंदर ने 25 रनों की पारी खेली।
मैच में संजू सैमसन (0), रिंकू सिंह (1) और सूर्यकुमार यादव (8) जैसे खिलाड़ी फेल साबित हुए। दूसरी ओर, श्रीलंंका की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो महीश तीक्षणा ने 3, वानिंदु हसरंगा ने 2 और चामिंडू विक्रमसिंघे, असीता फर्नाडो व रमेश मेंडिस को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद जब श्रीलंका भारत से मिले 138 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई और मैच बराबरी पर खत्म हुआ। श्रीलंका के लिए विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने 43 तो कुसल परेरा ने 46 रनों की पारी खेली।
3⃣-0⃣ 🙌@Sundarwashi5 with a ‘super’ over and Captain @surya_14kumar with the winning runs! 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/UYBWDRh1op#SLvIND pic.twitter.com/KoNf4OFJHq
— BCCI (@BCCI) July 30, 2024