
Sri Lanka vs India, 2nd T20I (Image Credit- Twitter X)
श्रीलंकाई टीम के स्पिनर महीश तीक्षणा ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की पहली ही गेंद पर गिल्लियां बिखेर दी हैं। बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल 28 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
बता दें कि कि मैच में भारतीय पारी के दूसरे ओवर में यह घटना देखने को मिली, जब लंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने ऑफ स्पिनर तीक्षणा को आक्रमण पर लगाया। सीरीज में संजू सैमसन पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे थे, और शुभमन गिल की जगह सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे थे। हालांकि, इस ओवर की पहली गेंद को जब तक संजू समझ पाते, तब तक यह विकेटों पर लग चुकी थी। संजू पहली गेंद पर गोल्डन डक आउट होकर पवेलियन लौटे।
देखें किस तरह संजू सैमसन हुए आउट
— hiri_azam (@HiriAzam) July 28, 2024
दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो वर्षा बाधित इस मैच में मैन इन ब्लू ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर, सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।
मुकाबले के बारे में विस्तार से बताएं तो भारत ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने 32 और कुसल परेरा ने 53 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
हालांकि, इसके बाद बारिश होने की वजह से भारत के टारगेट को संशोधित कर 8 ओवर में 78 रन कर दिया गया, जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 30, सूर्यकुमार यादव ने 26 और हार्दिक पांड्या ने 22* रन बनाए।
दूसरी ओर, अब जारी टी20 सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 30 जुलाई को मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?