BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs SL 1st ODI: हाथ में काली पट्टी बांधकर क्यों मैदान में उतरे हैं भारतीय खिलाड़ी?

IND vs SL 1st ODI हाथ में काली पट्टी बांधकर क्यों मैदान में उतरे हैं भारतीय खिलाड़ी

IND vs SL 1st ODI हाथ में काली पट्टी बांधकर क्यों मैदान में उतरे हैं भारतीय खिलाड़ी

Why Team India wearing black band (Source X)

IND vs SL 1st ODI: Why Team India wearing black band: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से हो चुकी है। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, श्रीलंका के लिए मोहम्मद शिराज इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे हैं।

भारतीय टीम ने प्लइंग-11 में ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि टीम में श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई, जबकि इस मैच के लिए शिवम दुबे को भी प्लेइंग-11 में मौका मिला है। लेकिन इस मैच में भारतीय खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं। आइए जानें ऐसा क्यों?

Why Team India wearing black band: भारत vs श्रीलंका के पहले वनडे मैच में हाथों पर ब्लैक बैंड बांधकर क्यों खेल रहे हैं भारतीय खिलाड़ी?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का हाल ही में निधन हो चुका है। उनके निधन के शोक में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे मैच में काली पट्टी बांधकर खेल रही है। 71 वर्षीय गायकवाड़ कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन बुधवार को वह यह लड़ाई हार गए और दुनिया को अलविदा कह दिया।

अंशुमान जो भारतीय कोच भी रह चुके हैं, उन्होंने 1975 से 1987 तक 40 टेस्ट और 15 एकदिवसीय मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने टेस्ट मैचों में 1985 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 201 रन था, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। वहीं, उन्होंने वनडे मैचों में 269 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया के कोच भी रह चुके हैं अंशुमान गायकवाड़

गायकवाड़ को अक्टूबर 1997 में भारत का कोच नियुक्त किया था और वे सितंबर 1999 तक इस पद पर बने रहे। उनके कार्यकाल के दौरान ही अनिल कुंबले ने 7 फरवरी 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।

कपिल देव के पद से हटने के बाद उन्हें फिर से भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया। बीसीसीआई द्वारा जॉन राइट को नियुक्त किए जाने से पहले गायकवाड़ दो महीने तक इस पद पर रहे। जून 2018 में गायकवाड़ को सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था, जो बीसीसीआई द्वारा किसी पूर्व खिलाड़ी को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।

Exit mobile version