IND vs SL (Photo Source: X/Twitter)
IND vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस वक्त 6 मैच में 6 जीत और 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं श्रीलंकाई टीम 6 मैच में दो जीत और 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
IND vs SL: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11-
भारतः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंकाः
पथुम निसांका, दिमुथ करूणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान व विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, दुशन हेमंथा, एंजेलो मैथ्यूज, दुश्मांथा चमीरा, महिश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दिलशन मदुशंका
IND vs SL: पिछले मैच में कैसा था दोनों टीमों का प्रदर्शन-
टीम इंडिया ने पिछले मैच में इंग्लैंड को 100 रनों से शिकस्त दी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बोर्ड पर लगाए थे। सूर्यकुमार यादव ने (49 रन) और रोहित शर्मा ने सर्वाधिक (87 रन) की पारी टीम के लिए खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 34.5 ओवरों में 129 रनों पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था।
वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम 3 विकेट और कुलदीप यादव के नाम दो विकेट शामिल रहे। श्रीलंकाई टीम को पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 241 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। अफगानिस्तान ने 45.2 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
IND vs SL: वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड-
मैच- 9
भारत- 4
श्रीलंका- 4
नो रिजल्ट- 1
कैसा रहेगा वानखेड़े स्टेडियम की पिच का हाल-
वानखेड़े स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को अधिक मदद करती है, यहां गेंदबाजों को अधिक उछाल मिलेगी। शुरूआती 10-15 ओवरों में अगर विकेट बचाकर रखें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 280-300 रन बोर्ड पर लगा सकती है।