Shivam Dube (Image Credit- Twitter X)
IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज 7 अगस्त, बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में ऑलराउंडर शिवम दूबे (Shivam Dube) बहुत ही ज्यादा कसी गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं, जिससे श्रीलंका भारत के खिलाफ पावरप्ले में हाथ नहीं खोल सकी।
तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में औसत प्रदर्शन करने के बाद, दूबे पर तीसरे वनडे में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद थी। तो वहीं टीम की इस उम्मीद पर दूबे एकदम खरे उतरे हैं। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली मेजबान श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित ने दूबे को पावरप्ले में ही गेंद थमाई।
दूबे श्रीलंकाई पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए और इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 2 रन खर्चे। इसके बाद उन्होंने चौथा ओवर फेंका और इसमें भी उन्होंने सिर्फ 1 रन खर्चा। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका की पारी का छठा ओवर डाला और इस ओवर में दुबे ने मात्र 1 रन दिया।
इसके बाद दूबे 8वां ओवर डालने आए और इस ओवर में उन्होंने 5 रन दिए। दूबे ने फेंके चार ओवर में पावरप्ले में सिर्फ 9 रन दिए, जिससे टीम इंडिया मेजबान टीम पर शुरू से शिकंजा कसने में कामयाब रही।
Shivam Dube is looking like a different beast with the new ball. ☝🏼
The development that Dube has made in his bowling over time is truly amazing. pic.twitter.com/HgTwtfr1Pr
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) August 7, 2024
श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 249 रनों का लक्ष्य
दूसरी ओर, मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए हैं। श्रीलंका के लिए ओपनर अविष्का फर्नाडो ने 96 तो पथुम निसंका ने 45 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने 59 तो कामिंडू मेंडिस ने 23* रनों का योगदान दिया।
तो वहीं टीम इंडिया की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो डेब्यू कर रहे रियान पराग को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, वाॅशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या टीम इंडिया इस टारगेट को हासिल कर पाती या नहीं?