Ajit Agarkar & Gautam Gambhir (Photo Source: X)
भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है। बता दें कि इस दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। दूसरी ओर, टीम इंडिया के इस दौरे पहले आज 22 जुलाई, सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्यालय में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित हुई।
इस काॅन्फ्रेंस में टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मौजूद रहे। तो वहीं इस काॅन्फ्रेंस में गंभीर ने भारत के श्रीलंका दौरे से पहले बड़ा बयान दिया है। गंभीर का कहना है कि वह एक सफल टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के चयन और लीडरशिप को लेकर भी अपनी राय साझा की है।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत के श्रीलंका दौरे के शुरू होने से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 WTC और एकदिवसीय वर्ल्ड कप की उपविजेता।
गंभीर ने आगे कहा- जय शाह के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं और विभिन्न चीजों के बारे में इन सभी अटकलों के आधार पर हम बेहतर काम कर सकते हैं। हम इन बातों को मीडिया में रखते हुए, अपने काम और चीजों को स्पष्ट और महत्वपूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का फुल शेड्यूल:
पहला टी20: 27 जुलाई, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा टी20: 28 जुलाई, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
तीसरा टी20: 30 जुलाई, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
पहला वनडे: 2 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
दूसरा वनडे: 4 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
तीसरा वनडे: 7 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
टी20 सीरीज के लिए: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान परगा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, वाॅशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
वनडे सीरीज के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाॅशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।