India vs Sri Lanka, Super Fours (Image Credit- Twitter)
IND vs SL Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर फोर का चौथा मुकाबला आज 12 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा है।
तो वहीं जब श्रीलंकाई टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसे भी भारतीय टीम की चुनौती से दो-दो हाथ करने पड़े। भारत ने शानदार गेंदबाजी के चलते 25 ओवर के अंदर, लंकाई टीम के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आते हैं श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका, और शनाका क्रीज पर अपनी नजर जमा ही रहे थे कि 9 रनों के कुल स्कोर पर वह पारी के 26वें ओवर की पहली गेंद पर जो जडेजा ने फेंकी थी, उस पर स्लिप में रोहित शर्मा को कैच दे बैठे। साथ ही जैसी ही रोहित ने स्लिप में इस बेहतरीन कैच को लपका तो रोहित और कोहली के बीच ब्रोमांस देखने को मिला।
देखें रोहित-कोहली के ब्रोमांस की ये वीडियो
Moment of Sportsmanship and Friendship: Virat Kohli and Rohit Sharma’s Heartwarming Hug 😍#ViratKohli #INDvsSL pic.twitter.com/RSRFxaeqZN
— Virat Kohli Trends™ (@Trend_Virat) September 12, 2023
भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप सुपर फोर मैच, पहली पारी का हाल:
बता दें कि मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मैन इन ब्लू श्रीलंका की बेहतरीन के सामने 213 रनों पर ऑलआउट हो गए। हालांकि, भारत के लिए ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े।
लेकिन गिल के 19 रनों पर आउट होने के बाद एक के बाद भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवाए। रोहित ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली तो ईशान किशन ने 33, केएल राहुल ने 39 और अक्षर पटेल ने 26 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर, श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के सभी 10 विकेट हासिल किए। दुनिथ वेलालगे ने 5, चरिथ असलंका ने 4 और महेश तीक्ष्णा ने 1 विकेट हासिल किया।