BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण तीसरे वनडे में दुर्भाग्यूपूर्ण तरीके से आउट हुए KL Rahul, देखें वीडियो

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण तीसरे वनडे में दुर्भाग्यूपूर्ण तरीके से आउट हुए KL Rahul, देखें वीडियो

#image_title

KL Rahul (Image Credit- Twitter)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आखिरी मैच आज 21 दिसंबर, गुरूवार को बोलेंड पार्क, पार्ल में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है।

दूसरी ओर, वनडे सीरीज के इस निर्णायक व महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम के स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल बड़े ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए हैं। राहुल साई सुदर्शन (10) के आउट होने के बाद आठवें ओवर में क्रीज पर उतरे और उन्होंने संजू सैमसन के साथ 50 रनों की साझेदारी भी की।

लेकिन इसके बाद राहुल वियान मुल्डर द्वारा फेंके गए 19वें ओवर की पांचवीं लेंथ गेंद पर स्क्वायर लेग की ओर से शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद पहले उनकी जांघ से लगने के बाद, बल्ले से लगकर सीधे विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों में चली गई। राहुल मैच में सिर्फ 21 रनों का ही योगदान दे पाए व दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए।

देखें किस तरह आउट हुए केएल राहुल

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 38 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय संजू सैमसन 76* और तिलक वर्मा 41* रन बनाकर मौजूद हैं।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वान डर दुसौं, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।

भारत: रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाॅशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें- BBL 2023-24: Tom Curran को मिले चार मैच के बैन को चुनौती देने की तैयारी कर रही है Sydney Sixers

Exit mobile version