India vs South Africa (Image Credit- Twitter X)
ICC Cricket World Cup 2023: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 37वां मैच आज 5 नवंबर, रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में टाॅस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 327 रनों का एक मजबूत लक्ष्य रखा है।
दूसरी ओर, भारतीय टीम से मिले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी एकदम बिखर गई है। टाॅप ऑर्डर में क्विंटन डीकाॅक (5), तेंबा बावुमा (11) और एडेन मार्करम (9) के फेल होने के बाद, मिडिल ऑर्डर में इनफाॅर्म हेनरिक क्लासेन और पिछले मैच के शतकवीर रासी वान डर दुसौं सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं।
बता दें कि दुसौंं को 13 रनों पर मोहम्मद शमी ने पगबाधा आउट किया, तो हेनरिक क्लासेन को 13वें ओवर में मात्र 1 रनों पर रविंद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत से मिले इस टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, वर्ल्ड कप मैच- 37, पहली पारी का हाल:
तो वहीं मैच की पहली पारी के बारे में बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में विराट कोहली (101*) की शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने 77 और रोहित शर्मा ने 40 रनों की शानदार पारी खेली।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या साउथ अफ्रीका भारत से मिले इस टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं?