Jasprit Bumrah. (Image Source: BCCI X)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में भारत के प्रदर्शन का रिव्यू किया और गेंदबाजी में छह विकेट लेने के लिए जसप्रीत बुमराह की सराहना की। सभी को उम्मीद थी कि इस पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी क्योंकि एशियाई पिचों पर अक्सर स्पिनर्स को मदद मिलती है। हालांकि, पहली पारी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बुमराह के रिवर्स स्विंग के सामने घुटने टेक दिए।
इंग्लैंड को 253 रनों पर समेटने में भारतीय टीम के लिए बुमराह का स्पैल बहुत महत्वपूर्ण था। उन्होंने अपनी यॉर्कर गेंद पर जिस तरह से ओली पोप को आउट किया वो देखने के लायक था। हैदराबाद में 196 रन की मैच विनिंग पारी खेलने वाले पोप को बुमराह ने अपनी यॉर्कर गेंद से चारों खाने चित कर दिया।
एबी डिविलियर्स ने जमकर की जसप्रीत बुमराह की तारीफ
अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में एबी डिविलियर्स ने कहा कि, “वो क्या गेंदबाज है। यह बूम बूम बुमराह है। मैं इस आदमी को पर्याप्त श्रेय नहीं दे सकता। उन्होंने पूरी तरह से इंग्लैंड लाइनअप को बिखेर दिया। उसने जो गेंदें फेंकी, खासकर स्टोक्स के लिए उसको देखकर पता चलता है कि वो कितना शानदार गेंदबाज है। उसने सभी बल्लेबाजों से कठिन सवाल पूछे।”
ABD ने आगे कहा कि, “उसने ओली पोप को गेंदबाजी की, वह व्यक्ति जिसने पहले टेस्ट मैच में लगभग दोहरा शतक बनाया था। उसने इंग्लैंड को वह टेस्ट मैच जिताया था। बुमराह ने तभी फैसला किया और कहा कि, मुझे उनकी टीम के बेस्ट गेंदबाज के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका दो, मैंने उसे आउट करूंगा।
मुझे लगता है कि, गेंद उसी टाइम में रिवर्स-स्विंग करने लगी और यहीं पर रिवर्स-स्विंग सबसे खतरनाक होती है। उस समय ओली पोप भी नहीं समझ पाए की बुमराह की गेंद रिवर्स स्विंग कर रही है।”