BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs SA फाइनल मैच से पहले क्यों गुस्सा हुए राहुल द्रविड़, बोले “…. वर्ल्ड कप जीतने की जरूरत नहीं “

IND vs SA फाइनल मैच से पहले क्यों गुस्सा हुए राहुल द्रविड़ बोले वर्ल्ड कप जीतने की जरूरत नहीं

IND vs SA फाइनल मैच से पहले क्यों गुस्सा हुए राहुल द्रविड़ बोले वर्ल्ड कप जीतने की जरूरत नहीं

Rahul Dravid (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में वर्ल्ड कप नहीं जीता है। उन्होंने न ही बतौर क्रिकेटर यह ट्रॉफी उठाने का मौका मिला और न ही बतौर कोच वह यह उपलब्धि हासिल कर पाए।

साल 2012 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और कुछ साल आईपीएल खेलने के बाद उन्होंने भारत की अंडर 19 टीम के कोचिंग की कमान संभाली। अंडर 19 कोच के तौर पर उन्हें काफी सफलता मिली, और उस टीम से कुछ खिलाड़ियों ने सीनियर टीम में जगह भी बनाई।

अंडर 19 में शानदार कोचिंग के बदौलत उन्हें भारत की सीनियर टीम की कोचिंग की कमान सौंपी गई। लेकिन सीनियर टीम के साथ उनका कोचिंग करियर असफल रहा। टी20 वर्ल्ड कप 2022, वनडे वर्ल्ड कप 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सभी मेगा आईसीसी इवेंट्स में टीम इंडिया बेहद करीब आकर ट्रॉफी उठाने से चूक गई।

IND vs SA Final से पहले राहुल द्रविड़ हैं नाराज 

द्रविड़ का कोचिंग करियर जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म होने वाला है। ऐसे में इस बात को ध्यान में रखते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम इंडिया से गुजारिश की है कि उन्हें द्रविड़ के सम्मान के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहिए।

सोशल मीडिया पर भी कोच द्रविड़ के लिए विश्व कप जीतने को लेकर कैंपेन चलाया जा रहा है। लेकिन द्रविड़ इस बात से भड़क गए हैं और कहा है कि उनके लिए वर्ल्ड कप जीतने की जरूरत नहीं।

आइए देखें राहुल द्रविड़ का बयान

“मैं जिस तरह का इंसान हूं, यह बिल्कुल उसके खिलाफ है। यह चीज पूरी तरह से मेरे उसूलों के खिलाफ है। मैं इस तरह की चीजों में यकीन नहीं रखता कि किसी के लिए कोई ट्रॉफी जीतो। मुझे किसी की कही बात याद आती है कि जब पूछा गया, आप एवरेस्ट क्यों चढ़ना चाहते हैं तो जवाब मिला। मुझे एवरेस्ट चढ़ना है क्योंकि वह वहीं है, तो हमें यह विश्व कप क्यों जीतना है, अरे हमें जीतना है क्योंकि यह हो रहा है। यह किसी इंसान के लिए नहीं जीतना है ना ही किसी की खातिर इसे हासिल करना है।”

“हम यहां पर यह ट्रॉफी जीतने आए हैं और हमें यह विश्व कप जीतना है। अच्छा क्रिकेट खेलना है। किसी एक के लिए यह ट्रॉफी जीतना है, मैं इस बात के पूरी तरह से खिलाफ हूं। मैं जैसा इंसान हूं उससे यह उसके उलट है, मेरे उसूल के खिलाफ तो मैं क्या कहूं मुझे नहीं पता। मैं इसके बारे में बात भी नही करना चाहता हूं। अगर आप इस कैंपेन को हटा देंगे तो मुझे अच्छा लगेगा।”

देखें वीडियो 

Exit mobile version