KL Rahul (Image Credit- Twitter)
Asia Cup 2023 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज 11 सितंबर को रिजर्व डे वाले दिन एशिया कप सुपर फोर का तीसरा मैच खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में आज भारत ने 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू किया और भारत के लिए 10 सितंबर को नाबाद रहने वाले विराट कोहली और केएल राहुल ने क्रमश: 8 व 17 रनों से आगे खेलना शुरू किया।
तो वहीं दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। साथ ही इस दौरान इंजरी से वापसी कर रहे केएल राहुल ने भारतीय पारी के 35वें के दौरान एक ऐसा शाॅट खेला, जिसे देखकर विराट कोहली और रोहित शर्मा भौचक्के रह गए।
KL Rahul ने खेला कमाल लाजबाव शाॅट
बता दें कि राहुल ने शादाब खान द्वारा फेंके गए इस ओवर की दूसरी गेंद पर डीप मिड विकेट के ऊपर से अपनी क्लास को दिखाते हुए एक शानदार शाॅट जड़ा। तो वहीं बता दें कि राहुल के इस शाॅट के लिए क्रिकेट में कोई नाम ही नहीं है। साथ ही जैसी है राहुल ने ये शाॅट खेला तो उनके इस शाॅट की वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें इस शाॅट की वायरल वीडियो
If anyone need video….
Kl rahul 🔥🔥🔥 #INDvsPAK #BharatVsPak #KLRahul #six #AsiaCup2023 pic.twitter.com/NqBU9MTAK3
— Anurag labana (@Anuraglabana2) September 11, 2023
राहुल-कोहली के शतक से भारत मजबूत स्थिति में
दूसरी ओर आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारतीय टीम केएल राहुल और विराट कोहली के शतक की मदद से मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। बता दें कि भारत ने राहुल के (111*) और विराट कोहली के (122*) के शतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट 356 रन बना लिए हैं और पाकिस्तान के सामने एक विशाल लक्ष्य चेज के लिए रखा है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम बाजी मारती है?
ये भी पढ़ें- पहली बार पिता बने Jaspirt Bumrah को शाहीन अफरीदी ने दिया गिफ्ट, देखें वायरल वीडियो