Skip to main content

ताजा खबर

IND vs PAK: मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान की चांदी-चांदी, अब इस तरह सुपर-4 में पहुंचेगा भारत

IND vs PAK (Photo Source: Twitter)

IND vs PAK: एशिया कप (Asia Cup) 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला रद्द हो चुका है। मैच से पहले ही बारिश की संभावना जताई गई थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, पहली पारी के दौरान भी बारिश ने खलल डालने का काम किया था। टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 266 रनों पर ऑलआउट हो गई।

बारिश के चलते (IND vs PAK) मैच की दूसरी पारी शुरू होने में काफी ज्यादा देरी हो रही थी। खेल में DLS नियम भी  देखने को मिल सकता था लेकिन अंपायर ने (IND vs PAK) मैच को रद्द करने का फैसला लिया। भारत के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान ने सुपर-4 में जगह बना ली है, वहीं भारत को अब सुपर-4 में जगह बनाने के लिए यह काम करना होगा।

भारत को करना होगा यह काम

पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज कर 2 अंक अर्जित किए थे। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक साझा करने पड़े। खाते में 3 अंक होने के चलते पाकिस्तान ने सुपर-4 में जगह बना ली है। वहीं भारत को सुपर-4 में पहुंचने के लिए हर हाल में नेपाल के खिलाफ अगले मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

अगर भारत-नेपाल मैच बेनतीजा रहता है तो टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच जाएगी, क्योंकि भारत के पास एक अंक और नेपाल के पास शून्य अंक होंगे। एशिया कप 2023 में भारत और नेपाल के बीच मुकाबला 4 सितंबर को पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़े- IND vs PAK: ‘एक बिहारी पूरे पाकिस्तान पर भारी..’- इशान किशन ने बचाई भारत की लाज, फैंस ने ठोका सलाम

IND vs PAK: शाहीन अफरीदी ने की शानदार गेंदबाजी

शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया एक बार फिर स्ट्रगल करते हुए नजर आई। शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा (11 रन), विराट कोहली (4 रन), हार्दिक पांड्या (87 रन) और रवींद्र जडेजा को (14 रन) पर पवेलियन भेजा। इसी के साथ नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट अपने नाम किया।

IND vs PAK: इशान और हार्दिक ने बचाई भारत की लाज

टीम इंडिया ने मात्र 66 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद इशान किशन और हार्दिक पांड्या के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी। इशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई। इशान किशन ने 81 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने 90 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली।

আরো ताजा खबर

“बार-बार नजरअंदाज किए जाने से तंग आ गए थे”- आकाश चोपड़ा ने बताई अश्विन के संन्यास के पीछे की बड़ी वजह

Aakash Chopra and Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)भारत के पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि, अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विदेशी परिस्थितियों में लगातार...

22 दिसंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rohit Sharma & KL Rahul (Photo Source: X)1) मेलबर्न टेस्ट से पहले नेट्स में चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, भारत की बढ़ी मुश्किलें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर...

अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुए रोहित और राहुल, तो किसे मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, जानिए यहां

Rohit Sharma & KL Rahul (Photo Source: X)मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल की चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें  बढ़ा...

ट्रैविस ‘Head’ache’ करियर के बेस्ट फॉर्म में हैं, उनका रोकना मुश्किल”- पूर्व भारतीय हेड कोच का बड़ा बयान

Travis Head (Photo Source: Getty Images)जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ट्रैविस हेड एकमात्र ऐसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों को लगातार चुनौती दी है। यह पहली बार नहीं है जब...