Skip to main content

ताजा खबर

IND vs PAK मैच के दौरान युवराज सिंह ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की NBA लीजेंड John Starks से करवाई मुलाकात, देखें वीडियो

India vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी टी20 वर्ल्ड कप का 19वां मैच 9 जून को नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने नजदीकी मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रनों से हराया है।

दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी और जारी टी20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर युवराज सिंह, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को, NBA लीजेंड और New York Knicks के पाॅइंड गार्ड John Starks से मुलाकात करवाते हुए नजर आए हैं।

बता दें कि कोहली और बुमराह की एनबीए लीजेंड के साथ मुलाकात होने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो के अनुसार विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह NBA लीजेंड John Starks से बड़ी ही गर्मजोशी के साथ मिलते हुए नजर आए हैं।

देखें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की ये वीडियो

.@imVkohli and @YUVSTRONG12 welcome John Starks to the @T20WorldCup! https://t.co/06TPnTmR7H pic.twitter.com/gYERkRdsaf

— NBA (@NBA) June 9, 2024

दूसरी ओर, आपको भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बारे में बताएं, तो भारतीय टीम ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल की है। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 119 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए।

भारत के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत ही 42 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। पाकिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो नसीम शाह व हारिस रउफ को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा मोहम्मद आमिर को 2 और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट हासिल किया।

इसके बाद जब पाकिस्तान भारत से मिले 120 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 113 रन ही बना पाई, और मैच में उसे 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से मैच में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली।

टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों ने मिलकर 59 डाॅट गेंदें फेंकी, तो बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को 2 तो अर्शदीप सिंह व अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।

আরো ताजा खबर

अपनी पुरानी टीम के खिलाड़ियों से मिलकर काफी खुश नजर आए केएल राहुल, सबसे ज्यादा बात रवि बिश्नोई से की

(Image Credit- Instagram) एक समय था IPL में जब केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी किया करते थे, लेकिन टीम उनकी कप्तानी में खिताब नहीं जीत पाई। दूसरी ओर...

OTD: आज के ही दिन सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकला था शारजाह में ‘रेतीला तूफान’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी खास पारी 

IND vs AUS (Image Credit- Twitter X) आज के ही दिन साल 1998 में महान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकली थी कमाल की पारी, जिसे देख पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम...

अमित मिश्रा की पत्नी ने ठोका अपने पति पर केस, पूर्व क्रिकेटर पर लगाए गंभीर आरोप

Amit Mishra. (Photo Source: EMMANUEL DUNAND/AFP via Getty Images) भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा के खिलाफ उनकी पत्‍नी गरिमा तिवारी ने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप...

IPL 2025: SRH vs MI, मैच-41 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

MI vs SRH (Photo Source: BCCI) आईपीएल 2025 का 41वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।...