India vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी टी20 वर्ल्ड कप का 19वां मैच 9 जून को नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने नजदीकी मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रनों से हराया है।
दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी और जारी टी20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर युवराज सिंह, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को, NBA लीजेंड और New York Knicks के पाॅइंड गार्ड John Starks से मुलाकात करवाते हुए नजर आए हैं।
बता दें कि कोहली और बुमराह की एनबीए लीजेंड के साथ मुलाकात होने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो के अनुसार विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह NBA लीजेंड John Starks से बड़ी ही गर्मजोशी के साथ मिलते हुए नजर आए हैं।
देखें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की ये वीडियो
.@imVkohli and @YUVSTRONG12 welcome John Starks to the @T20WorldCup! https://t.co/06TPnTmR7H pic.twitter.com/gYERkRdsaf
— NBA (@NBA) June 9, 2024
दूसरी ओर, आपको भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बारे में बताएं, तो भारतीय टीम ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल की है। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 119 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए।
भारत के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत ही 42 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। पाकिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो नसीम शाह व हारिस रउफ को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा मोहम्मद आमिर को 2 और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट हासिल किया।
इसके बाद जब पाकिस्तान भारत से मिले 120 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 113 रन ही बना पाई, और मैच में उसे 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से मैच में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली।
टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों ने मिलकर 59 डाॅट गेंदें फेंकी, तो बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को 2 तो अर्शदीप सिंह व अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।