India vs Pakistan. (Image Source: ACC/X)
ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है और सभी को भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जो 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इससे पहले बाबर आजम (Babar Azam) ने मुकाबले के प्रेशर और एप्रोच को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ये भी कहा कि टीम बहुत अधिक हाईप लेकर नहीं चल रही है।
बता दें कि पिछले एक दशक के अधिक समय से भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेले हैं। दोनों टीमें सिर्फ ग्लोबल इवेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आती हैं। इसलिए दुनिया भर के फैन्स को भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। भारतीय टीम का टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के विरुद्ध दबदबा रहा है। मेन इन ब्लू ने आठ में से सात मैच जीते हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है: बाबर आजम
इस बीच बाबर आजम (Babar Azam) ने पीसीबी पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है। दुनिया में आप जहां भी जाएं, इसकी बहुत चर्चा होती है। खिलाड़ियों को अलग-अलग वाइब्स और उत्साह मिलता है। क्या है कि हर कोई अपने देश का समर्थन करेगा, इसलिए फोकस उस मैच पर है।
भारत के खिलाफ आगामी मुकाबले के बारे में बात करते हुए बाबर आजम ने कहा कि, पूरी दुनिया की नजर उन दिन पर होता है, जब भारत-पाकिस्तान का मैच होता है। स्वाभाविक रूप से, घबराहट होगी, लेकिन हमें अपना फोकस रखना, बुनियादी बातों और सिंपल क्रिकेट खेलने की जरूरत है। यह हमेशा प्रेशर वाला मैच होता है। आप जितना अधिक शांत रहेंगे और अपने स्किल्स और कड़ी मेहनत पर विश्वास करेंगे, चीजें आसान हो जाएंगी।
वहीं अंत में 2022 संस्करण में भारत और जिम्बाब्वे से मिली हार पर बोलते हुए बाबर ने कहा, हम 2022 में भारत के खिलाफ मैच जीत सकते थे और जीतना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसे छीन लिया। सबसे ज्यादा दुख जिम्बाब्वे के खिलाफ हार से मिली। क्योंकि हमने भारत के खिलाफ अच्छा खेला था और लोग हमारे प्रदर्शन व संघर्ष की तारीफ कर रहे थे।