IND vs PAK (Photo Source: X/Twitter)
IND vs PAK: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित होने के चलते भारत के पहले दो मैचों से बाहर थे। लेकिन आज पाकिस्तान के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप डेब्यू करने के लिए तैयार है। प्लेइंग 11 में गिल की वापसी के चलते ईशान किशन बाहर रहेंगे।
IND vs PAK: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11-
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान:
अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
IND vs PAK हेड टू हेड रिकॉर्ड:
मैच- 134
पाकिस्तान- 73
भारत- 56
नो रिजल्ट- 5
पिछले मैच में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन..?
टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बोर्ड पर लगाए थे। जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया था। भारत ने रोहित शर्मा के 131 रन और विराट कोहली की नाबाद 55 रनों की पारी के बल पर जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान ने पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा के शतकीय पारी के बल पर 344 रन बोर्ड पर लगाए थे। पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शफीक के (113 रन) और मोहम्मद रिजवान की नाबाद 131 रन की पारी के बल पर जीत दर्ज की थी।
जानें कैसा रहेगा अहमदाबाद की पिच का हाल
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है जिसका फायदा बल्लेबाज बखूबी उठाते हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। वहीं खेल के आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स भी पिच पर बड़ी भूमिका निभाते हैं। अब तक इस मैदान में 29 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 16 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 13 बार दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते हैं। टॉस जीतकर यहां टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है।