Hardik Pandya (Photo Source: BCCI)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार, 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस लो स्कोरिंक मैच में टीम इंडिया ने पाक टीम को 6 रनों से हराया। भारतीय गेंदबाजों ने 120 रनों के लक्ष्य को विरोधी टीम के लिए मुश्किल बना दिया। जसप्रीत बुमराह ने धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए।
बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 24 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह T20I में भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक विकेट (13) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार (11) के नाम था।
T20Is में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
13 विकेट – हार्दिक पांड्या (7 मैच)
11 विकेट -भुवनेश्वर कुमार (7 मैच)
7 विकेट – अर्शदीप सिंह (4 मैच)
6 विकेट – इरफान पठान(3 मैच)
5 विकेट -जसप्रीत बुमराह (4 मैच)
आयरलैंड के खिलाफ भी चटकाए 3 विकेट
मुकाबले में हार्दिक पांड्या बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 12 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। जबकि आयरलैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी नहीं आई।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में बेहद खराब फॉर्म से गुजरे। वह बल्ले और गेंद से छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इसके अलावा उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। जब वह गुजरात टाइंटस से ट्रेड होकर मुंबई इंडियंस में शामिल हुए, तो फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया।
इसका असर टीम के प्रदर्शन भी पड़ा। मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीत सकी थी और लीग स्टेज के समाप्ति पर आखिरी पायदान पर रही।