BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs PAK : नहीं चल सका बाबर का बल्ला, हार्दिक पांड्या की धारदार गेंदबाजी ने चारों खाने किया चित

#image_title

Babar Azam (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 (Asia Cup)  में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम ने केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक की मदद से पाकिस्तान के सामने 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 5वें ओवर में सिर्फ 9 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का शिकार बने।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam)। हालांकि, आज वह अपने लय में नजर नहीं आए। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने पहले ही ओवर में बाबर को बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका दिया। बाबर के आउट होते ही पाकिस्तानी खेमे में खामोशी छा गई। सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-

Babar never performed against India. Why? #INDvPAK

— Amna Khan (@iAmnaNajeeb) September 11, 2023

Studied for Bumraah, #Hardik came out of syllabus. What a wicket 🎉 #Babar right now – pic.twitter.com/jwVuytbN5b

— BalleBaazi (@ballebaazi) September 11, 2023

Get Babar and finish the contest!

Rohit and Co are doing it again!🔥🔥#INDvsPAK #AusiaCup2023 pic.twitter.com/L67oJ3XYAi

— Darshan4JSPK (@Darshan4JSP) September 11, 2023

What a delivery from Hardik Pandya to get Pakistani captain Babar Azam.#INDvPAK #PAKvIND#AsiaCupWithParimatch#AsiaCup23 #HardikPandya#BabarAzampic.twitter.com/5LPzQu6ZZG

— Shubham Tiwari 🇮🇳 (@shubham84777556) September 11, 2023

Kholi ki century dekh li babar ki Wicket dekh li ab washout ho jaae idc🥰🙏🏻

— Suraj (@surajjjexe) September 11, 2023

Bhangi Hardik know the importance of Babar Azam’s wicket.#Colombo #IndiavsPak #INDvsPAK #colomboweather pic.twitter.com/ayZDy7yXN1

— Virat Kohli (@crickladd) September 11, 2023

Babar Azam dismissed for 10 from 24 balls. pic.twitter.com/ruo3IuJY3v

— Mahendra Goyal (@mahigoyal5751) September 11, 2023

Babar Azam against –

Nepal India

Back to back low scores 🤣🤣🔥🔥#INDvPAK #IndiaVsPakistan #BHAvsPAK #Colombo pic.twitter.com/8VlX75F9kx

— CricGang (@CricGang) September 11, 2023

वहीं भारतीय पारी की बात करें तो लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे केएल राहुल ने शतक जड़कर मौके को दोनों हाथों से लपक लिया। उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह इस मैच में खिलाया गया। राहुल ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं विराट कोहली भी पूरे रंग में नजर आए।

उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 77वां शतक लगाया। इसके साथ ही वनडे में उनके अब 47 शतक हो गए हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। उन्होंने सिर्फ 267 पारियों में 13000 रन पूरे किए, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियां ली थी।

इससे पहले 10 सितंबर को बारिश शुरू होने से पहले भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। कोहली और केएल की शतक की मदद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया।

Exit mobile version