Virat Kohli Columbo Stadium (Photo Source: Twitter)
IND vs PAK: एशिया कप (Asia Cup) 2023 सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 10 सितंबर को आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा था। लेकिन बारिश ने एक बार फिर IND vs PAK मैच में विलेन बनने का काम किया है। बारिश आने से पहले टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं।
कोलंबो के मौसम को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 11 सितंबर को रिजर्व डे तय किया था। अब भारी बारिश के चलते 10 सितंबर को (IND vs PAK) का मुकाबला रद्द कर दिया गया है। मैच अब 11 सितंबर को जहां से रूका था वहां से वापस से शुरू होगा। लेकिन क्या 11 सितंबर को भी कोलंबो के मौसम का हाल यही रहने वाला है? आइए आपको मौसम रिपोर्ट बताते हैं-
IND vs PAK: 11 सितंबर को ऐसा रहेगा कोलंबो के मौसम का हाल
10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबले से पहले 9 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला भी कोलंबो में ही खेला गया था। लेकिन मैच बिना किसी रूकावट के नतीजे तक पहुंचा था। 10 सितंबर को कोलंबो में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई थी, और ठीक ऐसा ही हुआ।
11 सितंबर को दिन में कोलंबो का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा जो रात तक घटकर 25 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। 15 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, वहीं 90 प्रतिशत आर्द्रता रहेगी। वहीं 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। यानि कि 11 सितंबर को भी कोलंबो की बारिश (IND vs PAK) मैच में खलल डालने का काम कर सकती है।
यह भी पढ़े– Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से टला, अब 11 सितंबर को खेला जाएगा मैच
मैच रद्द हुआ तो ये होगा….
अगर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला 11 सितंबर को रिजर्व डे के दिन भी नहीं होता है तो फिर दोनों टीमों को 1-1 अंक साझा करने पड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में खेला गया मुकाबला भी बारिश के चलते रद्द पर समाप्त हुआ था। सुपर-4 राउंड मैच में दोनों टीमों के खेल की बात करें तो भारत का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है।
रोहित शर्मा ने (56 रन) और शुभमन गिल ने (58 रन) की शानदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई। इस वक्त केएल राहुल (17 रन) और विराट कोहली (8 रन) पर नाबाद है। 11 सितंबर को अगर खेल शुरू होता है तो दोनों ही बल्लेबाज शानदार खेल दिखाना चाहेंगे।