BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs PAK: इमाम उल हक का विकेट लेने से पहले Hardik Pandya ने गेंद से कुछ यूं की थी बातचीत 

IND vs PAK: इमाम उल हक का विकेट लेने से पहले Hardik Pandya ने गेंद से कुछ यूं की थी बातचीत 

#image_title

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम ने कल 14 अक्टूबर को पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर, जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाई। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अहमदाबाद में हुए इस मैच में मैन इन ब्लू ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

दूसरी ओर, इस मैच में सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या द्वारा इमाम उल हक का विकेट लेने से पहले उस गेंद से वह क्या बातचीत कर रहे थे, इस बात को लेकर काफी चर्चा देखने को मिली।

तो वहीं अब हार्दिक ने खुद को बता दिया है कि उन्होंने गेंद से क्या बात की थी? बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में हार्दिक ने कहा कि उन्होंने गेंद को हाथ में पकड़, खुद को सही लेंथ पर गेंदबाजी ना करने के लिए गालियां दी थी।

भारत बनाम पाकिस्तान, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 12 का हाल

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। हालांकि, अच्छी शुरूआत के बावजूद पाकिस्तान इस मैच में भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 42.5 ओवर में मात्र 191 रनों पर ऑलआउट हो गई।

पाक टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम ही एक अर्धशतकीय पारी खेल पाए। दूसरी ओर, जब भारत इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

मैन इन ब्लू की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में छह चौके व इतने ही छक्कों की मदद से 86 रनों की कप्तानी पारी खेली, तो श्रेयस अय्यर 53* रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: ‘विकटों को पढ़ना मुश्किल लगता है’- श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले Pat Cummins ने दिया चौंकाने वाला बयान 

Exit mobile version