Skip to main content

ताजा खबर

IND vs NZ, 2nd Test: पहली पारी में 156 पर सिमटी टीम इंडिया, मिचेल सेंटनर ने झटके 7 विकेट

IND vs NZ 2nd Test पहली पारी में 156 पर सिमटी टीम इंडिया मिचेल सेंटनर ने झटके 7 विकेट

IND vs NZ (Photo Source: Getty Images)

IND vs NZ, 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया ने दिन के अंत तक एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए थे।

यशस्वी जायसवाल (6*) और शुभमन गिल (10*) नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। आज दूसरे मेजबान की मंशा कीवियों पर बड़ी बढ़त हासिल करने की थी। लेकिन मिचेल सेंटनर की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम पहली पारी में 156 रनों पर ऑलआउट हो गई।

यहाँ देखे:- फिरकी के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज हुए फेल, पुणे की पिच पर Mitchell Santner ने किया खेल

56 के स्कोर पर भारत ने गंवाया तीसरा विकेट

पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो खेल के पहले दिन आखिरी सेशन में कप्तान रोहित शर्मा 9 गेंदें खेलकर टिम साउदी के खिलाफ डक पर आउट हुए थे। भारत को 1 रन के स्कोर पर ही बड़ा झटका लगा था। दूसरे दिन मिचेल सेंटनर ने शुभमन गिल को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। शुभमन गिल ने 72 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। सेंटनर ने इसके बाद विराट कोहली (1) को बोल्ड किया और 56 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा।

ग्लेन फिलिप्स ने यशस्वी और पंत पर कसा शिकंजा

दूसरे छोर से ग्लेन फिलिप्स ने अटैक करते हुए भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल (30) और ऋषभ पंत (18) को आउट किया। मात्र 83 के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद सरफराज खान (11) और रविचंद्रन अश्विन (4) ने भी अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया। रवींद्र जडेजा ने 46 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने 21 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए।

मिचेल सेंटनर (7/53) ने पुणे में टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया

मिचेल सेंटनर ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 19.3 ओवरों में 53 रन देकर 7 विकेट चटकाए। सेंटनर ने शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, अश्विन, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह का विकेट चटकाया। बता दें, यह पुणे में टेस्ट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड हैं। वाशिंगटन सुंदर (7/59) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में शानदार गेंदबाजी कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कायम किया था, लेकिन सेंटनर ने उनको पछाड़ दिया है। वहीं, भारत के खिलाफ पहली पारी में ग्लेन फिलिप्स ने दो और टिम साउदी ने एक विकेट चटकाया।

আরো ताजा खबर

SRH टीम अभी भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है: हेनरिक क्लासेन ने CSK के खिलाफ मैच से पहले दिया बड़ा बयान

Heinrich Klaasen (Pic Source-)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शानदार मैच आज यानी 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेला जाना है। दोनों ही...

IPL 2025: KKR vs PBKS मैच के दौरान खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धियां

KKR vs PBKS (Photo Source: BCCI)कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स दोनों ने आईपीएल 2025 में अब तक आठ-आठ मैच खेले हैं। जिसमें पंजाब ने पांच मैच जीते हैं, जबकि...

ऋषभ पंत नेट्स में तो धाकड़ बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन मैच में उनके तोते उड़ जाते हैं

Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)इस बार IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में है, जहां उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन मिला-जुला नजर आ रहा...

IPL 2025: KKR vs PBKS, कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

KKR vs PBKS (Photo Source: IPL)कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स दोनों ने आईपीएल 2025 में अब तक आठ-आठ मैच खेले हैं। जिसमें पंजाब ने पांच मैच जीते हैं, जबकि...