BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs NZ: 20 साल पुराना न्यूजीलैंड का गुरूर तोड़ा, कोहली-शमी ने कीवी टीम को कहीं का ना छोड़ा

IND vs NZ: 20 साल पुराना न्यूजीलैंड का गुरूर तोड़ा, कोहली-शमी ने कीवी टीम को कहीं का ना छोड़ा

#image_title

India vs New Zealand (Image Credit- Twitter X)

ICC Cricket World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 21वां मैच आज 22 अक्टूबर को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर वर्ल्ड कप इतिहास में 20 साल बाद जीत दर्ज की है।

न्यूजीलैंड से मिले 274 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत 4 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की है। साथ ही यह जारी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगातार पांचवीं जीत है, और मैन इन ब्लू अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रहे हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 21

तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 273 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल (130) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। मिचेल के अलावा रचिन रविंद्र ने 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रनों को योगदान दिया।

दूसरी ओर, भारत की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए, तो कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद जब भारत न्यूजीलैंड से मिले 274 रनों का पीछा करने उतरी तो उसने इसे विराट कोहली (95) की शानदार पारी की बदौलत 48 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कोहली के अलावा रोहित ने 46, गिल ने 26, श्रेयस ने 33 और केएल राहुल ने 27 बनाए।

इसके अलावा रविंद्र जडेजा 39* रन बनाकर नाबाद रहे। तो वहीं कीवी टीम की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो लाॅकी फर्ग्यूसन को 2 विकेट मिले, तो ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी व मिचेल सेंटनर को 1-1 विकेट मिला।

India go to the top of #CWC23 points table with a brilliant win in Dharamsala 🎉#CWC23 #INDvNZ pic.twitter.com/Y62de216yU

— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 22, 2023

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में 9वें स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के लिए बुरी खबर आई सामने, स्टार गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Exit mobile version