Virat Kohli and Rachin Ravindra (Photo Source: X)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में रोमांक अंदाज में खेला जा रहा है। टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए, रचिन रवींद्र ने 134 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई।
यशस्वी जायसवाल (35) ने कप्तान रोहित शर्मा (52) ने तूफानी पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली और सरफराज खान ने चार्ज संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी निभाई। तीसरे दिन के खेल की आखिरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ विराट कोहली विकेट गंवा बैठे।
कोहली ने DRS लिया लेकिन पता चला थोड़ा सा स्पाइक है और उन्हें 102 गेंदों में 70 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। तीसरे दिन के खेल के बाद रचिन रवींद्र ने बड़ा बयान दिया, उन्होंने विराट कोहली के विकेट को बड़ा बताते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के पास अब भी मैच में जीत हासिल करने का अच्छा मौका है।
विराट कोहली ने हमें दंडित किया- रचिन रवींद्र
तीसरे दिन के खेल के बाद रचिन रवींद्र ने विराट कोहली के विकेट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स को बताया,
यह बहुत बड़ा विकेट है और विराट एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमें दंडित किया लेकिन हमारे पास अभी भी बहुत सारे रन है।
टीम इंडिया ने तीसरे दिन के अंत तक तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं, टीम अभी भी न्यूजीलैंड से 125 रनों से पीछे हैं।
मैं बेंगलुरु के फैंस से मिलने वाले समर्थन की सराहना करता हूं- रचिन रवींद्र
रचिन रवींद्र ने पहली पारी में 157 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 134 रनों की पारी खेली। यह टेस्ट करियर में उनका दूसरा शतक है। साथ ही वह 12 साल बाद भारत की सरजमीं पर टेस्ट शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज हैं। रचिन की शानदार पारी के चलते ही न्यूजीलैंड ने 356 रनों की बढ़त हासिल की थी। शतकीय पारी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि मैं सिर्फ साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहा था और टिम साउदी के साथ साझेदारी ने वास्तव में मेरी मदद की। यह वास्तव में एक अच्छा विकेट है। हां, यह आरामदायक है, हालांकि विकेट अलग है और इस मैदान पर खेलना अच्छा है। यह बहुत अच्छा है [मेरे पिता और परिवार का आस-पास होना] और मैं हमेशा बेंगलुरु के फैंस से मिलने वाले समर्थन की सराहना करता हूं।