Skip to main content

ताजा खबर

IND vs NZ मैच के लिए क्या होगी टीम इंडिया की संभावित XI? इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

IND vs NZ मैच के लिए क्या होगी टीम इंडिया की संभावित XI इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

Indian Team (Photo Source: Getty Images)

Team India Predicted XI For NZ Match: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने दोनों शुरुआती मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अब टीम इंडिया का सामना 2 मार्च को न्यूजीलैंड से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। ये इस चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच होगा।

न्यूजीलैंड और भारत की टीमें ग्रुप-ए का हिस्सा है। इस वक्त पॉइंट्स टेबल में कीवी टीम के पास 4 अंक है और वह ग्रुप-ए के टेबल में टॉप पर है, जबकि टीम इंडिया 4 अंक के साथ ही दूसरे नंबर पर है। दरअसल न्यूजीलैंड का नेट रन रेट फिलहाल टीम इंडिया से बेहतर है।अब टीम इंडिया को अगर टेबल टॉप पर पहुंचना है तो उसे न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना होगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

IND vs NZ मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI में हो सकता है बदलाव

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिल सकता है। कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग चोट से अभी शायद पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में खेलने को लेकर सवालिया निशान बना हुआ है। हालांकि केएल राहुल ने ये जरूर कहा है कि इस मैच के लिए सभी प्लेयर्स फिट हैं, लेकिन रोहित खेलेंगे या नहीं यह एक बड़ा सवाल है।

रोहित की गैरमौजूदगी में कएल राहुल को पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, ऋषभ पंत जिन्हें पिछले मैच में उन्हें बुखार था, लेकिन अब वह फिट होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

दूसरी तरफ मोहम्मद शमी, जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लय में नहीं दिखे थे, उन्हें शायद इस मैच के लिए आराम मिल सकता है। शमी की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। अर्शदीप सिंह को इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू का चांस मिल जाएगा। इसके अलावा सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया अपनी प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव करने की कोशिश नहीं करेगी।

IND vs NZ मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह

আরো ताजा खबर

पांच बार जब आईपीएल के बीच में ही कप्तान को उनके पद से हटाया गया

Ravindra Jadeja (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल के हर सीजन में सभी टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने धमाकेदार क्रिकेट खेलते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है।...

IPL 2025: PBKS vs RR : मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े और रिकॉर्ड पर डालिए एक नजर

PBKS vs RR (Photo Source: Getty Images)पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है। उसने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं और अब वह राजस्थान रॉयल्स...

कब तक होगी आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस टीम में वापसी? घातक तेज गेंदबाज को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

Jasprit Bumrah (Pic Source-X)आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम के लिए बुरी खबर है। मुंबई इंडियंस के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 अप्रैल को...

IPL 2025: CSK vs DC : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर डालिए एक नजर

CSK vs DC (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होगा। यह मैच 5 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम...