IND vs NZ (Photo Source: X/Twitter)
IND vs NZ: ICC ODI World Cup 2023 का 21वां मुकाबला भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। न्यूजीलैंड 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले और भारत 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। हार्दिक पांड्या पिछले मैच में चोटिल हो गए थे, वह प्लेइंग 11 से बाहर है। साथ ही प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव की एंट्री हुई है।
IND vs NZ: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11-
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड:
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्गुयसन, ट्रेंट बोल्ट
पिछले मैच में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन-
भारत ने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बोर्ड पर लगाए थे। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया था। भारत ने शुभमन गिल के (53 रन) और विराट कोहली की नाबाद 103 रन की पारी के बल पर जीत दर्ज की थी।
न्यूजीलैंड ने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को 149 रनों से शिकस्त दी थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बोर्ड पर लगाए थे। अफगानिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.4 ओवरों में 139 रनों पर ऑलआउट हो गई। मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्गुयसन ने सर्वाधिक 3-3 विकेट अपने नाम किया था।
IND vs NZ हेड टू हेड रिकॉर्ड:
मैच- 116
भारत- 58
न्यूजीलैंड- 50
टाई– 1
नो रिजल्ट- 7
जानें कैसा रहेगा धर्मशाला की पिच का हाल-
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के लिए एक अनुकूल सतह है। शुरूआती ओवरों में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी वहीं फिर मिडिल ओवरों में स्पिनर अपना जलवा दिखाएंगे। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 265 रन है। इस पिच पर चेज करते हुए टीम ने 60 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं।